आगरा में शुरू हुआ यूपी का पहला वेडिंग एक्सपो:कई प्रदेशों के इवेंट प्लानर्स हुए शामिल, आगरा भी बनेगा डेस्टिनेशन वेडिंग हब

ताज नगरी इस बार शादियों के रंग में रंगी नजर आई। वैदिक मंत्रोच्चार और शंखध्वनि के बीच रविवार को आईटीसी मुगल होटल में उत्तर प्रदेश का पहला ‘इंडियन वेडिंग इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव एंड एक्सपो 2025’ भव्य तरीके से शुरू हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल ने दीप प्रज्वलन कर किया। इसमें देशभर से वेडिंग इंडस्ट्री से जुड़े विशेषज्ञ शामिल हुए। बघेल बोले– “आगरा बने वेडिंग डेस्टिनेशन” मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री प्रो. बघेल ने कहा, “भारत की वेडिंग इंडस्ट्री बैलगाड़ी की बारात से लेकर चार्टर प्लेन की बारात तक पहुंच गई है। यह सिर्फ परंपरा नहीं, प्रगति का भी उत्सव है। आगरा को देश का वेडिंग डेस्टिनेशन बनाने का समय आ गया है।” उन्होंने कहा कि आगरा की कनेक्टिविटी, होटल्स और सुरक्षा इसे शादी और एनिवर्सरी आयोजनों के लिए आदर्श स्थान बनाते हैं। “उत्तर प्रदेश बनेगा ‘वेडिंग स्टेट’” एसोसिएशन अध्यक्ष मनीष अग्रवाल रावी ने बताया कि इस आयोजन का लक्ष्य उत्तर प्रदेश को “भारत का प्रमुख वेडिंग डेस्टिनेशन” बनाना है। उन्होंने कहा – “हम यूपी को ‘उत्तम प्रदेश’ ही नहीं, ‘वेडिंग प्रदेश’ बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।” महासचिव संदीप उपाध्याय ने बताया कि यह कॉन्क्लेव इंडस्ट्री के लिए नेटवर्किंग, बिजनेस और ट्रेंड्स का साझा मंच है। जो राज्य को विवाह उद्योग का नया केंद्र बनाएगा। राजस्थान के इवेंट प्लानर ऋतुराज ने बताया कि आगरा में ताजमहल, फतेहपुरसीकरी जैसे स्मारकों को भी निश्चित दायरे में शामिल करने की सरकार से मांग की जाएगी। सजी भव्य प्रदर्शनी – 50 से ज्यादा स्टॉल एक्सपो में देशभर से वेडिंग इंडस्ट्री से जुड़े डेकोरेटर्स, फैशन डिजाइनर, होटलियर, फोटोग्राफर और ब्यूटी एक्सपर्ट्स पहुंचे। यहाँ 50 से अधिक स्टॉल्स लगाए गए हैं, जिनमें हवाई चार्टर सर्विस, ज्वेलरी ब्रांड्स, लाइट एंड साउंड प्रोवाइडर्स, लेज़र शो सेटअप्स, होटल ग्रुप्स और डेकोरेटर्स अपनी सेवाएं दिखा रहे हैं। विशेषज्ञ सत्र और फैशन शो बने आकर्षण पहले दिन वेडिंग इंडस्ट्री के भविष्य और वैश्विक संभावनाओं पर पैनल डिस्कशन हुए। पहला सत्र “वेडिंग इंडस्ट्री में नवाचार की भूमिका” पर था, जिसमें ऋतुराज खन्ना और जगविंदर कोहली ने अपने अनुभव साझा किए। दूसरे सत्र “भारतीय शादियों की वैश्विक पहुंच” में जयदीप मेहता और मनीष श्रीवास्तव ने विदेशी धरती पर इंडियन वेडिंग्स के अनुभव बताए। शाम को इंटरनेशनल मॉडल्स ने रैंप पर भारतीय परंपरा और आधुनिकता का संगम दिखाया, वहीं ‘दीवाने-ए-खास’ सूफी बैंड की प्रस्तुति ने माहौल को खुशनुमा बना दिया। इंडस्ट्री के सितारों को मिला सम्मान आईडब्ल्यूआईसी अवॉर्ड्स 2025 में बॉलीवुड अभिनेत्री शायली भगत और महक चहल ने वेडिंग इंडस्ट्री में उत्कृष्ट योगदान देने वाले विशेषज्ञों और संस्थानों को सम्मानित किया। वीडियो में दिखी सांस्कृतिक भव्यता उद्घाटन समारोह में आगरा, मथुरा, काशी और अयोध्या पर आधारित डेस्टिनेशन वेडिंग वीडियो प्रदर्शित किया गया, जिसने दर्शकों को यूपी की सांस्कृतिक विरासत और आधुनिक सुविधाओं की झलक दिखाई।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/U2Plc9o