आगरा में महिलाओं ने शराब के ठेके पर की तोड़फोड़:खेरागढ़ गांव के 13 लोगों की नदी में डूबकर मौत, पुलिस ने मामला शांत कराया

आगरा में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान 13 लोगों के नदी में डूबकर मौत हो गई थी। हादसे से कुसियापुर गांव में मातम पसरा हुआ है। इसी बीच शनिवार रात महिलाओं ने गांव के शराब के ठेके पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ कर दी। महिलाओं का कहना था कि जब पूरा गांव शोक में डूबा है, तब शराब बेचा जा रहा है। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटना शनिवार रात करीब सात बजे की है। कुसियापुर गांव की दर्जनों महिलाएं बसई नवाब मार्ग स्थित कंपोजिट शराब की दुकान पर पहुंचीं और हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने दुकान बंद करने की मांग करते हुए वहां रखी शराब की बोतलें तोड़ दीं।
10 लाख रुपए तक के नुकसान का अनुमान
दुकान के सेल्समैन सोनू परमार ने बताया कि उस समय टेंपो से शराब का माल उतारा जा रहा था। महिलाओं ने टेंपो में रखे कार्टन फाड़ दिए और दुकान के अंदर रखे स्टॉक को भी नष्ट कर दिया। घटना में करीब 8 से 10 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मदन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया, लेकिन तब तक महिलाएं लौट चुकी थीं। नदी में डूबकर 13 लोगों की हुई थी मौत
बता दें कि कुसियापुर गांव के 13 युवक दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान ऊंटगन नदी में डूब गए थे। इनमें से पांच की मौत हो चुकी है, एक घायल का इलाज जारी है, जबकि सात की तलाश तीसरे दिन भी जारी थी। हादसे के वक्त नदी किनारे रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा था, जहां जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी, अतिरिक्त आयुक्त राम बदन सिंह और डीसीपी पश्चिमी अतुल शर्मा सहित पूरा प्रशासन मौजूद था।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/G2nzCs3