आगरा में भ्रष्टाचार के मामले में 8 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई:हेल्पलाइन पर शिकायत के बाद 6 निलंबित, 2 लाइन हाजिर

आगरा पुलिस कमिश्नरेट में भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिसकर्मियों की शिकायत के लिए जारी किए गए टोल फ्री नंबर पर आई शिकायतों में जांच के बाद 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित व 2 को लाइन हाजिर किया गया है। निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों पर विवेचना में रुपए लेने व अवांछनीय तत्वों से मेलजोल रखने पर गाज गिरी है। पुलिस आयुक्त ने 1 अक्टूबर को भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत हेल्पलाइन नंबर 7839860813 जारी किया था। इस नंबर पर कोई भी साक्ष्य के सहित भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिसकर्मियों की शिकायत कर सकता है। नंबर जारी होने के बाद काफी शिकायतें प्राप्त हुई। जिनकी जांच के बाद पहली कार्रवाई की गई है। 6 पुलिसकर्मियों को निलंबित व 2 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है। ये हुए निलंबित डायल 112 के रिंकू, हरपाल सिंह, संजीव कुमार को भी जनता से वसूली के आरोप में सस्पेंड किया गया है। वहीं डायल 112 के राहुल सिंह कुंतल और अभिलाख को लाइन हाजिर किया गया है। केवल भ्रष्टाचार की शिकायत करें
हेल्पलाइन जारी करने के बाद से प्रतिदिन लगभग 100 कॉल प्राप्त हो रही हैं, जिनमें काफी शिकायतें पुलिस कर्मियों के भ्रष्टाचार से सम्बन्धित न होकर अन्य मामलों के सम्बन्ध में आ रही हैं। पुलिस कमिश्नर ने अपील कीहै। इस नंबर पर केवल भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतें ही दर्ज की जाएंगी। शिकायत के साथ कॉल रिकॉर्डिंग, सीसीटीवी फुटेज, वीडियो/फोटो, स्क्रीनशॉट, पैसे के लेन-देन सम्बन्धी कोई भी साक्ष्य या अन्य किसी भी तरह का साक्ष्य उपलब्ध करा सकते हैं। शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/GUPfbgD