आगरा में दाल साबूदाना और रिफाइंड जब्त:घी, बेसन समेत 43 नमूने लिए, कोल्ड स्टोरेज का किया निरीक्षण

आगरा में खाद्य सुरक्षा एवं औषधी प्रशासन ने बमरौली कटारा, शमसाबाद और फतेहाबाद में तीन प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई कर दाल, तेल और साबूदाना जब्त किया है। इनकी कीमत 6.09 लाख रुपए है। अधिकारियों को ये मिलावटी और घटिया प्रतीत हुई है। इनके नमूनों की जांच कराई जा रही है। विभिन्न खाद्य सामग्री के 43 अन्य नमूने भी जांच के लिए भेजे गए हैं। सहायक आयुक्त खाद्य महेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि शमसाबाद स्थित शिवम ट्रेडिंग कंपनी पर रिफाइंड सोयाबीन के 150 टिन मिले। इनकी कीमत 3.07 लाख रुपए है। जांच पर टिन पर निर्माता कंपनी, बैच नंबर समेत अन्य जरूरी जानकारी दर्ज नहीं थी। इसी गोदाम में 25 कट्टों में साबूदाना भरा हुआ मिला। यह सामग्री घटिया और मिलावटी की आशंका होने पर जब्त कर की गई। साबूदाने की कीमत 33750 रुपए है। बमरौली कटारा स्थित राजेंद्र कुमार गुप्ता के तेल मिल से 178 लीटर सरसों का तेल जब्त किया है। इसका रंग ज्यादा पीला मिला और मिलावटी प्रतीत हुआ। इसकी कीमत 28480 रुपए है। फतेहाबाद स्थित रायपुरिया फूड वेंचर से 3350 किलो चना दाल जब्त की गई। ये कट्टों में भरी थी। इस पर भी निर्माता, बैच नंबर, एक्सपायर्ड तिथि समेत अन्य जानकारी अंकित थीं। इसकी कीमत 2.40 लाख है। इनको जब्त कर सभी के नमूने जांच के लिए लैब भेजे हैं। एफएसडीए की 4 टीमों ने शहर-देहात में अभियान चलाकर घी, पनीर, बेसन, कुटू का आटा, बादाम, नमक, सिंघाड़े का आटा, समा चावल, मूंगफली के दाने, खांड, मिल्क केक, चीनी समेत विभिन्न खाद्य सामग्री के 43 नमूने लेकर लैब भेज दिए हैं। जांच में फेल होने पर विधिक कार्रवाई होगी। मिलावट की शिकायत पर 18001805533 पर फोन करें शीतगृहों का किया निरीक्षण पुराने आलू को रंगकर नई पैदावार दिखाकर ज्यादा कीमत पर बेचे जाने की शिकायत प एफएसडीए की टीम ने शीतगृहों में भी जांच की। टेढ़ी बगिया स्थित प्रकाश कोल्डस्टोरेज दिगनेर स्थित केसीए एंड संस कोल्डस्टोरेज शमसाबाद रोड स्थित गिर्राज कोल्ड स्टोर और मनीराम शीतगृह में आलू का भंडारण देखा। यहां रंगे आलू नहीं

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/oRDSxqj