आगरा में टीम इंडिया की जीत के लिए महायज्ञ:आई लव महादेव पर लगाया छप्पन भोग,बैंड बजा कर डांस किया,हिंदूवादी बोले- उपद्रवियों को सरकार अंदर बाहर टीम इंडिया सिखा रही सबक

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान 41 साल में पहली बार आमने-सामने होगा। आगरा में रविवार को एशिया कप के फाइनल में पाक के सामने भारत की जीत के लिए महायज्ञ किया जा रहा है। इस दौरान इंडिया टीम, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, और आई लव महादेव के बैनर के आगे छप्पन भोग लगाया है। टीम इंडिया की जीत की अग्रिम बधाई देते हुए बैंड बाजे बजाकर लोगों ने पंचकुइयां महादेव मंदिर में डांस किया। हिंदूवादी नेता संजय जाट ने कहा- एशिया कप का फाइनल पाकिस्तान के सामने है। इस एशिया कप में भारतीय टीम अजय के घोड़े पर सवार होकर चली है। और पूरे एशिया कप में दो बार पाकिस्तान को हरा चुकी है। यह हर बार भारत से हारने के लिए चले आते है। घूम फिर कर बेइज्जती कराने के लिए भारत के सामने आ खड़ा होता है। आज हम फिर से एक बार पाकिस्तान को हराएंगे। इसके लिए पंचकुइयां पर महादेव मंदिर में हवन यज्ञ किया गया है। बैंड बाजा के साथ टीम इंडिया को जीत की अग्रिम बधाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा-जिस तरीके से कानपुर और बरेली में उपद्रवी उपद्र मचा रहे हैं। उनका इलाज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कर दिया है। इस तरीके से आज भारत-पाकिस्तान के उपद्रवियों को एशिया कप में इलाज करेगी और सबक सिखाएगी, और निश्चित तौर पर एक नया इतिहास रचेगी। आई लव महादेव महायज्ञ में हिंदूवादी नेताओं ने आई लव महादेव का बैनर लगाया। जहां पर छप्पन भोग लगाए गए। हिंदूवादी नेता ने कहा कि भारत एशिया कप जीत कर आ रही है। यह जीत आई लव महादेव को समर्पित है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/CN1tB3x