आगरा में आईएमए अध्यक्ष के लिए हो रही वोटिंग:देर शाम तक होगी अध्यक्ष के नाम की घोषणा, 1722 डॉक्टर्स देंगे वोट
आगरा में आईएमए की स्थानीय शाखा के अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग हो रही है। सुबह से शुरू हुआ मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। इसके बाद वोटों की काउंटिंग होगी। देर शाम तक अध्यक्ष पद पर विजयी उम्मीदवार की घोषणा कर दी जाएगी। अध्यक्ष पद के लिए चुनाव तोता का ताल स्थित आईएमए भवन पर हो रहा है। अध्यक्ष पद के लिए डॉ. हरेंद्र गुप्ता और डॉ. योगेश सिंघल के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है । चुनाव में 1722 डॉक्टर्स वोट देंगे। अन्य पदों पर निर्विरोध चुनाव हो गया है। चुनाव अधिकारी डॉ रविंद्र मोहन पचौरी और डॉ. ओपी यादव ने बताया कि वोटिंग करने के लिए डॉक्टर्स को आईएमए रजिस्ट्रेशन नंबर और परिचय पत्र साथ लेकर आना होगा। देर शाम मतगणना कर निर्वाचित अध्यक्ष की घोषणा कर दी जाएगी। चुनाव की वीडियोग्राफी भी हो रही है।
आईएमए अध्यक्ष डॉ. अनूप दीक्षित, पूर्व अध्यक्ष डाॅ. मुकेश गोयल और डॉ. राजीव उपाध्याय ने बताया कि उपाध्यक्ष पद पर डॉ. जितेंद्र चौधरी और डॉ. सीमा सिंह, कोषाध्यक्ष पद पर डॉ. मुकेश भारद्वाज, संयुक्त सचिव पद पर डॉ. अश्वनी यादव, डॉ. करण रावत, सांस्कृतिक सचिव पद पर डॉ. अमिता कुशवाहा, वैज्ञानिक सचिव के पद पर डॉ. दीप्तिमाला अग्रवाल , एडिटर के पद पर डॉ. अर्पिता सक्सेना और खेलकूद सचिव के पद पर डॉ. अशांक गुप्ता का निर्विरोध चुनाव हो गया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/hjYfJdZ
Leave a Reply