आगरा-मथुरा हाईवे पर मिनी बस दुर्घटनाग्रस्त:चालक की मौके पर मौत, दो दर्जन से अधिक यात्री घायल; पश्चिम बंगाल के थे सभी लोग

मंगलवार दोपहर 2 बजे आगरा-मथुरा हाईवे पर एक मिनी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। फरह के पास हुए इस हादसे में बस चालक सतीश कुमार पुत्र पन्ना लाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बस से निकालकर फरह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा। ताज का दीदार कराकर लौट रही थी बस यह मिनी बस वृंदावन से पश्चिम बंगाल के यात्रियों को ताज का दीदार कराकर लौट रही थी। फतिहा गांव के समीप फ्लाईओवर पर बस एक विद्युत पोल से टकराकर अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर के बीच फंस गई। बस में सवार सभी यात्री पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के निवासी थे। वे 3 अक्टूबर को वृंदावन और मथुरा घूमने आए थे। घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। दर्जन भर गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बस से निकालकर फरह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त बस को हटाकर जाम खुलवाया गया। करीब दर्जन भर गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। अन्य घायलों का उपचार फरह सीएचसी में जारी है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/iMN5qeO