आगरा-फिरोजाबाद हाइवे पर क्रेटा कार में लगी आग, VIDEO:सफाई वाहन से टकराने के बाद पलटी, राहगीरों ने तीन युवकों को बचाया

फिरोजाबाद में रविवार को एक क्रेटा कार में आग लग गई। यह हादसा एफएच मेडिकल कॉलेज के सामने हुआ। आगरा से तेज गति से आ रही कार राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के सफाई वाहन से टकरा गई। कार में शिवनगर थाने के पीछे रहने वाले आदित्य प्रताप, टूंडला के निजामी बस्ती निवासी ध्रुव शर्मा और दीपा का चौराहा निवासी नमन बंसल सवार थे। टक्कर के बाद कार पलट गई और उसमें आग लग गई। 5 तस्वीरें देखें… राहगीरों की सूझबूझ से तीनों युवकों को कार से समय रहते बाहर निकाल लिया गया। पुलिस ने घायलों को एफएच मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। बाद में परिजन उन्हें आगरा के एक निजी अस्पताल ले गए। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। हादसे के कारण हाइवे पर जाम लग गया। पुलिस ने जाम हटवाया। इंस्पेक्टर अंजीश कुमार ने बताया कि सभी घायलों की हालत स्थिर है। शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। कार कूड़ा उठाने वाली गाड़ी से टकरा गई थी जिसके चलते हादसा हुआ है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर