आगरा नेहरू नगर पार्क में हुआ राष्ट्रीय कवि सम्मेलन:कवियों ने हास्य, वीर और श्रृंगार रस से बांधा समां

आगरा में नेहरू नगर क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय दशहरा डांडिया एवं राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन शुक्रवार को भव्य रूप से संपन्न हुआ। देशभर के राष्ट्रीय कवियों ने हास्य, वीर रस और श्रृंगार रस से भरे अपने काव्य पाठ से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर मुख्य अतिथि विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल और जगदीश प्रसाद बागला ने किया। सबसे पहले डॉ. रुचि चतुर्वेदी ने गणपति और सरस्वती वंदना के साथ काव्य पाठ प्रस्तुत किया। गीतकार डॉ. विष्णु सक्सेना ने कहा, “यह आग का दरिया है, जीना मुश्किल है, नफरत के दौर में भी प्यार बांटता हूं।” श्रोताओं ने तालियों के साथ उनका काव्य पाठ खूब सराहा। सुदीप भोला ने राजनीति पर तीखे शब्द प्रहार किए, जबकि दिनेश रघुवंशी ने श्रृंगार रस से भरी रचनाएं प्रस्तुत की। हास्य कवि पवन आगरी ने देश की सामाजिक स्थिति पर व्यंग्य किया। कार्यक्रम में डॉ. रूचि चतुर्वेदी ने विजयादशमी पर रामचरितमानस का संदेश देते हुए रचनाओं से जीवन में अच्छाई और बुराई पर प्रकाश डाला। संस्थापक सतीश इंजीनियर ने बताया कि यह आयोजन पिछले आठ वर्षों से सनातन संस्कृति और सामाजिक सद्भाव को प्रोत्साहित करता आ रहा है। राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में डॉ. विष्णु सक्सेना, डॉ. रूचि चतुर्वेदी, गौरी मिश्रा, हेमा शर्मा, सुदीप भोला, पवन आगरी, लटूरी सिंह लट्ठ, दिनेश रघुवंशी और अनिल बेधड़क ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को भावविभोर किया। आयोजन का संयोजन महेश सिंघल ने किया और क्लब अध्यक्ष नवल शर्मा ने देखरेख की।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/hbTpjst