आगरा नगर निगम में पहुंची ‘द ताज स्टोरी’ की टीम:अभिनेता जाकिर हुसैन, निर्देशक तुषार गोयल ने कहा-आगरा शहर में दिख रहा है स्वच्छ भारत मिशन का असली असर

फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ की टीम ने रविवार को आगरा नगर निगम पहुंची। बॉलीवुड अभिनेता जाकिर हुसैन और फिल्म निर्देशक तुषार गोयल ने विशेष एक्सपोजर विजिट की। इस दौरान फिल्म टीम ने नगर निगम के विभिन्न नवाचार और स्वच्छता से जुड़ी पहल का अवलोकन किया और शहर में हो रहे उल्लेखनीय बदलावों की सराहना की। कमांड एंड कंट्रोल सेंटर देखा टीम ने सबसे पहले इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का दौरा किया। जहां उन्हें रीयल टाइम मॉनिटरिंग, सफाई व्यवस्था और स्मार्ट सिटी प्रबंधन की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इसके बाद उन्होंने गो-धन शॉप, 5R सेंटर और मोबाइल फूड बैंक का निरीक्षण किया। यहां अपशिष्ट से उपयोगी उत्पाद बनाने और खाद्य अपव्यय रोकने के लिए चल रहे नवाचारों को करीब से देखा। कर्मचारियों से की बातचीत टीम ने नगर निगम अधिकारियों और कर्मचारियों से बातचीत कर स्वच्छ भारत मिशन के तहत किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आगरा शहर में स्वच्छता और सौंदर्यीकरण के क्षेत्र में हो रहे कार्य अन्य शहरों के लिए मिसाल है। अभिनेता जाकिर हुसैन, निर्देशक तुषार गोयल ने कहा-आगरा शहर में दिख रहा है स्वच्छ भारत मिशन का असली असर। अनुभव साझा किए
विजिट के उपरांत, टीम ने निगम स्टाफ के साथ रिफ्रेशमेंट सेशन में हिस्सा लिया और अपने अनुभव साझा किए। इस अवसर पर नगर निगम आगरा की ओर से फिल्म टीम को ‘वेस्ट टू वंडर’ से बने उपहार, गो-धन उत्पाद भेंट किया। यह मुलाकात न केवल कला और सिनेमा के क्षेत्र को नागरिक जिम्मेदारी से जोड़ने का एक सशक्त उदाहरण रही, बल्कि इसने यह संदेश भी दिया कि स्वच्छता और नागरिक भागीदारी से ही शहर को सुंदर और समृद्ध बनाया जा सकता है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/jUty4Al