आगरा के स्कूल में छात्र से मारपीट:डायरेक्टर के बेटे पर आरोप, परीक्षा देने से रोकने की धमकी
आगरा के जगनेर रोड स्थित अकोला कस्बे में एसआरडी पब्लिक स्कूल का विवाद सामने आया है। स्कूल डायरेक्टर के पुत्र पर 12वीं के छात्र से मारपीट का आरोप लगा है। मलपुरा निवासी राजवीर सिंह के पुत्र प्रिंस के साथ मंगलवार को प्रार्थना सभा के बाद कथित घटना हुई। आरोप है कि स्कूल डायरेक्टर लोकपाल के पुत्र हर्ष ने आई-कार्ड न दिखाने पर छात्र से गाली-गलौज की और मारपीट की। इस घटना में छात्र के हाथ और पैरों में चोटें आई हैं। बुधवार को पीड़ित के परिजन और समाज के लोग स्कूल पहुंचे। विरोध जताने पर स्कूल प्रबंधक लोकपाल सिंह और स्टाफ ने धमकी दी। उन्होंने छात्र को इंटर की परीक्षा से रोकने और उसका भविष्य खराब करने की बात कही। परिवार का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन बच्चों के साथ अक्सर मारपीट करता है। अभिभावकों की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं होती। थानाध्यक्ष कागारौल प्रभारी अंकुर मलिक ने बताया कि शिकायत मिल गई है और मामले की जांच की जा रही है। वहीं, स्कूल डायरेक्टर लोकपाल सिंह का कहना है कि मारपीट के आरोप झूठे हैं। उनका दावा है कि छात्र की बहन की फीस बकाया है और इसे माफ कराने के लिए यह सब किया गया है। उन्होंने छात्र की हरकत के बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply