आगरा के पेट्रोल पंप कर्मचारी ने की आत्महत्या:एटा के पिलखुन गांव में बंबे किनारे पेड़ पर लटका मिला शव, परिजनों ने बताया- शराब पीकर लगाई फांसी
एटा जिले के पिलखुन गांव में एक दुखद घटना सामने आई है। आगरा के पेट्रोल पंप पर काम करने वाले 32 वर्षीय प्रदीप ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रदीप शनिवार की दोपहर को गांव लौटा था। उसने बंबे के किनारे अपनी बाइक खड़ी की। स्थानीय लोगों ने जब पेड़ पर शव लटका देखा, तो जलेसर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतरवाया और पंचनामा की कार्रवाई की। मृतक के भाई विमल कुमार ने बताया कि प्रदीप आगरा में पेट्रोल पंप पर नौकरी करता था। गांव आने के बाद उसने शराब का सेवन किया और फिर फांसी लगा ली। आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। जलेसर थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एटा जिला मुख्यालय भेजा गया है। घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का सही कारण पता चल पाएगा। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply