आगरा के गिजोली गांव में जाएगा सपा का प्रतिनिधिमंडल:पिछले दिनों जातीय संघर्ष हुआ था, प्रतिनिधिमंडल में सांसद-विधायक होंगे; सुमन करेंगे नेतृत्व
जातीय संघर्ष के बाद समाजवादी पार्टी का 17 सदस्यीय प्रतिनिधमंडल 30 सितंबर को आगरा के गिजोली गांव में जाएगा। सपा का आरोप है कि यहां दलित समुदाय पर पुलिस की मौजूदगी में बर्बरतापूर्वक हमला किया गया। 3 सांसद और 3 विधायक रहेंगे मौजूद
इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सपा सांसद व राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन करेंगे। इसमें सुमन के सहित 3 सांसद और 3 विधायक मौजूद रहेंगे। सांसद देवेश शाक्य, सांसद जितेंद्र दोहरे, विधायक मुकेश वर्मा, विधायक सचिन यादव, विधायक सर्वेश सिंह यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश बघेल, पूर्व विधायक अजीम भाई सहित आदि सदस्य मौजूद रहेंगे। सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल द्वारा जारी पत्र के अनुसार, यह प्रतिनिधमंडल पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर भेजा जा रहा है। 30 सितंबर को सभी प्रतिनिधिमंडल के सभी सदस्य सुमन के आवास पर एकत्रित होंगे। यहां से 11 बजे गिजोली गांव के लिए रवाना होंगे। दो पक्षों में हुआ था विवाद
गिजोली गांव में बीते दिनों मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट हो गई और हालात तनावपूर्ण बन गए। घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ था। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की, जिसके बाद 5 आरोपी अब तक जेल भेजे जा चुके हैं। चौकी प्रभारी निलंबित
इस मामले में चौकी प्रभारी टोल अनुराग को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। कमिश्नर ने स्पष्ट कहा कि कानून-व्यवस्था से समझौता किसी कीमत पर स्वीकार नहीं होगा। पुलिस की प्राथमिकता पीड़ितों को न्याय दिलाना और गांव में शांति बहाल करना है। गिजोली गांव में तीसरे दिन भी तनाव बरकरार
गिजोली गांव में मामूली कहासुनी से शुरू हुआ मामला अब जातीय रंग ले चुका है। हालात को देखते हुए बस्ती में पुलिस पिकेट तैनात है। वहीं पीड़ित पक्ष का आरोप है कि दबंग आरोपी लगातार उन पर राजीनामा का दबाव बना रहे हैं। पुलिस ने 13 सितंबर को 8 लोगों के खिलाफ दो केस दर्ज किए थे। पहला केस घायल रामसेवक के भाई राजकुमार की तहरीर पर लाखन, अजीत, ओमवीर और बलवीर के खिलाफ दर्ज हुआ। दूसरा केस 14 सितंबर को देवेंद्र की तहरीर पर गजेंद्र, हरेंद्र, हरीबाबू और हरीश के खिलाफ लिखा गया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/vTj0Xqt
Leave a Reply