आगरा के कमला नगर में लगा दीपावली आनंद मेला:गायन, नृत्य, झूले और प्रतियोगिताओं के साथ संस्कार भारती द्वारा लगाया गया मेला

आगरा के कमला नगर स्थित सद्भभावना पार्क में संस्कार भारती ने दीपावली आनंद मेला का आयोजन किया। रंग-बिरंगी रोशनी, संगीत, नृत्य और स्वादिष्ट पकवानों से माहौल उत्सवमय हो गया। बच्चों और मातृशक्ति ने कई प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखाई, वहीं वक्ताओं ने भारतीय परिवार व्यवस्था की महत्ता पर विचार रखे। संस्कार भारती जिला इकाई द्वारा शनिवार को कमला नगर के सद्भभावना पार्क में दीपावली आनंद मेला का आयोजन किया गया। बच्चों से लेकर युवाओं और बुजुर्गों तक सभी ने उत्सव का भरपूर आनंद लिया। मुख्य वक्ता आरएसएस के प्रांतीय संपर्क प्रमुख सीए प्रमोद चौहान ने कहा कि भारतीय परिवार व्यवस्था को सशक्त बनाकर ही लिव-इन और समलैंगिक विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों को समाप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति की जड़ें पारिवारिक संस्कारों में हैं, जिन्होंने सदियों तक हमारी पहचान को जीवित रखा है। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य मंत्री राकेश गर्ग, समाजसेवी मुरारी प्रसाद अग्रवाल (एकता बिल्डर) और मुख्य अतिथि योगेश अग्रवाल (एपी ज्वेलर्स) ने दीप प्रज्वलन कर किया। मेले में सीमा अग्रवाल के निर्देशन में लगी चाट-पकौड़ी, झूले और हस्तशिल्प स्टॉल्स पर भीड़ उमड़ पड़ी। अनीशा गुप्ता, अंजू अग्रवाल, गुंजन जादौन, संगीता जैन सहित टीम ने रंग भरो, थाल सज्जा, ऐतिहासिक पात्र वेश और शंख बजाओ जैसी प्रतियोगिताओं का संचालन किया। विजेताओं को मंच पर सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक मंच पर कालिंदी डांस एंड म्यूजिक अकादमी, स्वर संगम कला केंद्र, ब्रज पब्लिक इंटर कॉलेज और प्रताप पब्लिक स्कूल के कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं। हरिदत्त शर्मा, भावना, झंकार जैन, अनमोल और ध्रुव अग्रवाल की प्रस्तुतियों ने दर्शकों की तालियां बटोरीं। कार्यक्रम का संचालन राज बहादुर सिंह राज ने किया, जबकि आशीष अग्रवाल ने लकी ड्रॉ के विजेताओं को पुरस्कृत कराया। अंत में जिलाध्यक्ष राम अवतार यादव ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार जताया। मौके पर एसके मिश्रा, डॉ. मनोज कुमार पचौरी, प्रखर अवस्थी, नितिन गुप्ता, सुशील दौनेरिया, देवेंद्र शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/O8bHyYp