आगरा एक्सप्रेस-वे पर बनेगा बड़ा लॉजिस्टिक पार्क:वरुण विहार योजना में 25 सेक्टर होंगे, 800 एकड़ में ग्रीन बेल्ट और इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स तैयार होगा

लखनऊ के आगरा एक्सप्रेस-वे पर लखनऊ विकास प्राधिकरण की मेगा योजना वरुण विहार में अब लॉजिस्टिक पार्क और ट्रांसपोर्ट नगर भी शामिल होगा। योजना का कुल दायरा 6,580 एकड़ तय किया गया है। इसमें से करीब 300 एकड़ में लॉजिस्टिक पार्क, और 800 एकड़ में ग्रीन बेल्ट, सेंट्रल पार्क और इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स तैयार किया जाएगा। योजना में 25 सेक्टर विकसित किए जाएंगे और 15 हजार से अधिक प्लॉट्स सृजित होंगे। किसानों से जमीन लेना शुरू मंगलवार को एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने दोना गांव के किसानों को मुआवजे की 6.9 करोड़ रुपए डिमांड ड्राफ्ट के रूप में दिया। इस दौरान सचिव विवेक श्रीवास्तव, अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा, एसडीएम विराग करवरिया सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। अब तक 148 एकड़ भूमि के लिए सहमति प्रस्ताव मिल चुके एसडीएम विराग करवरिया ने बताया कि योजना को लेकर किसानों में काफी उत्साह है। अब तक 148 एकड़ भूमि के लिए सहमति प्रस्ताव मिल चुके हैं। परीक्षण के बाद बैनामा की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इन गांवों की जमीन योजना में शामिल वरुण विहार योजना के लिए जिन गांवों की भूमि चिन्हित की गई है, वे हैं । भलिया, आदमपुर इन्दवारा, बहरू, जलियामऊ, मदारपुर, इब्राहिमगंज, नकटौरा, गहलवारा, तेजकृष्ण खेड़ा, रेवरी, सकरा और दोना। क्या-क्या होगा योजना में 300 एकड़ में लॉजिस्टिक पार्क / ट्रांसपोर्ट नगर 800 एकड़ में ग्रीन बेल्ट, सेंट्रल पार्क, वॉटर बॉडीज इंटरनेशनल लेवल का गोल्फ कोर्स ग्रिड सड़कों का नेटवर्क और भूमिगत केबल लाइनें 15 हजार+ आवासीय भूखंड, उद्योग, स्वास्थ्य व शिक्षा क्षेत्र के लिए

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर