आकाशीय बिजली गिरने से दो घरों को नुकसान:छत गिरी, बिजली उपकरण फुंके, घर के लोग बचने के लिए बाहर भागे

अछल्दा विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पूर्वा चन्दनमन में मंगलवार दोपहर करीब 12:20 बजे भारी बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दो घर प्रभावित हो गए। बिजली गिरने से घरों की बिजली लाइनें फॉल्ट हो गईं और कमरों में धुआं भर गया। घटना के बाद परिजन घरों से बाहर निकल आए। ग्रामीणों के अनुसार, धर्मश्री पत्नी रामप्रकाश के मकान की छत पर बिजली गिरने से जीने का छज्जा टूट गया। उनके घर का एक समर, एक एलईडी टीवी और तीन छत वाले पंखे जलकर खराब हो गए। वहीं, बगल में रहने वाले मुंशी लाल पुत्र छकेडी लाल के घर में भी दो पंखे, एक समर और इन्वर्टर फुंक गए। दोनों घरों की बिजली व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई। घटना के समय धर्मश्री अपने बच्चों कीर्ति कुमारी, रूपेंद्र और पूजा के साथ घर के अंदर थीं। बिजली गिरने की तेज आवाज सुनकर वे बच्चों सहित तुरंत बाहर आ गईं। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन दोनों परिवारों को आर्थिक नुकसान हुआ है। वास्तविक नुकसान का आकलन बिजली आपूर्ति बहाल होने पर ही हो सकेगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/JuFC4OU