आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत:जालौन में खेत में सिंचाई करने गया था, तेज बारिश के बीच गिरी बिजली

जालौन जिले के डकोर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बंधौली में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। खेत में काम कर रहे 36 वर्षीय किसान हनीफ खान पर आकाशीय बिजली गिर गई। घटना के समय वह गंभीर रूप से घायल हो गए और तुरंत अस्पताल ले जाए गए। हनीफ खान को प्राथमिक उपचार के बाद भर्ती किया गया, लेकिन कुछ ही देर में उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलने पर डकोर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की खबर के बाद पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई। खेत में मौजूद ग्रामीणों ने किसान को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन बचाया नहीं जा सका। प्रशासन ने शुरू की जांच और राहत की घोषणा राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को दैवीय आपदा राहत के तहत आर्थिक सहायता देने की बात कही है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/5ZovJY7