आई लव योगी-आई लव बुलडोजर से गूंजा श्रृंग्वेरपुरधाम, VIDEO:सनातन धर्म की जयघोष के साथ विरोधियों को दी चेतावनी

प्रयागराज के श्रृंग्वेरपुरधाम स्थित श्रीरामघाट पर सोमवार को “आई लव योगी” और “आई लव बुलडोजर” के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। इस दौरान भगवान महादेव के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ के पोस्टर लगाकर सनातन धर्म की जयघोष की गई। पांच वर्षीय बालक राम श्रीश बाहुबली महाराज ने जोरदार नारे लगाए और सनातन विरोधियों को चेतावनी दी। बालक ने कहा कि “यूपी में रहना है तो योगी-योगी कहना है।” उन्होंने साफ संदेश दिया कि सनातन धर्म को चुनौती देने वालों पर बुलडोजर चलता रहेगा और आस्था से खिलवाड़ किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। स्थानीय ग्रामीणों और साधु-संतों ने राम श्रीश बाहुबली महाराज का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसे लेकर जगह-जगह से समर्थन की आवाजें उठ रही हैं। श्रृंग्वेरपुर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष अरुण द्विवेदी और महंत मानस बाबा ने भी जयकारे लगाते हुए सीएम योगी की प्रशंसा की।महंत मानस बाबा ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश को गुंडागर्दी से मुक्त कराया है और अब सनातन धर्म के विरोधियों पर बुलडोजर ही जवाब होगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/uVcqgvX