“आई लव यू मोहम्मद” न बोलने पर छात्र की पिटाई:चाकू दिखाकर धमकाया, पीड़ित ने तहरीर देकर की कार्रवाई की मांग
बागपत के खेकड़ा क्षेत्र के बड़ा गांव में आदर्श इंटर कॉलेज के कक्षा नौ के छात्र की कुछ युवकों ने “आई लव यू मोहम्मद” न बोलने पर पिटाई कर दी। पीड़ित छात्र ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार, खासपुर गांव निवासी विशाल पुत्र राजकुमार, कक्षा 9 का छात्र है और बड़ा गांव स्थित आदर्श इंटर कॉलेज में पढ़ाई करता है। शनिवार को वह परीक्षा देकर घर लौट रहा था। रास्ते में चार-पांच युवक मिले जिन्होंने उससे “आई लव यू मोहम्मद” बोलने के लिए कहा। जब विशाल ने ऐसा कहने से इनकार किया, तो आरोपित युवकों ने चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। विरोध करने पर एक युवक ने उसके मुंह पर पंच मारा, जिसके बाद अन्य युवकों ने भी उस पर हमला कर दिया। पीड़ित के शोर मचाने पर पास के खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंच गए। उन्हें देखकर हमलावर युवक फरार हो गए। छात्र ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी, जिसके बाद परिजन उसे लेकर खेकड़ा कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/SPRbuA3
Leave a Reply