आईफोन खरीदने के नाम पर ठगी:मऊ साइबर पुलिस ने 16,000 रुपये वापस कराए
मऊ जिले में साइबर अपराध पुलिस ने आईफोन खरीदने के नाम पर हुई ऑनलाइन ठगी के 16,000 रुपये वापस कराए हैं। यह धनराशि पीड़ित रिहान अहमद के खाते में लौटाई गई। पुलिस अधीक्षक मऊ के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। रिहान अहमद, जो हकीकतपुरा, थाना दक्षिण टोला, जनपद मऊ के निवासी हैं, ऑनलाइन आईफोन खरीदने के प्रयास में 16,000 रुपये की ठगी का शिकार हो गए थे। उन्होंने इस संबंध में साइबर क्राइम पुलिस से शिकायत की थी। साइबर क्राइम पुलिस थाना, मऊ की टीम ने अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी नगर/अपराध के पर्यवेक्षण में इस मामले पर प्रभावी कार्यवाही की। टीम के अथक प्रयासों के बाद ठगी गई पूरी धनराशि रिहान अहमद के बैंक खाते में सफलतापूर्वक वापस करा दी गई। धनराशि वापस मिलने के बाद आवेदक रिहान अहमद ने उच्चाधिकारियों और साइबर क्राइम पुलिस थाना के अधिकारियों व कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। पुलिस ने लोगों से साइबर अपराधों से बचने के लिए जागरूक रहने की अपील भी की है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/bgyBzHF
Leave a Reply