आईएमए ने कहा- बिना पर्चे के न खरीदें दवा:आगरा में कफ सिरप मामले में की मीटिंग, किया शंकाओं को दूर
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) आगरा ने बच्चों में उपयोग किए जा रहे कफ सिरप को लेकर फैल रही शंकाओं और अफवाहों पर विस्तार से चर्चा के लिए एक मीटिंग का आयोजन किया। मीटिंग में आम जनता से अपील करने के साथ ही शासन-प्रशासन से नकली या घटिया दवाएं बनाने वालों पर कार्यवाही की मांग की।
आईएमए भवन में आयोजित मीटिंग में डॉक्टरों ने कहा कि कोई भी डॉक्टर अपने मरीज के स्वास्थ्य से कभी कोई समझौता नहीं करता और न ही करेगा। किसी भी प्रकार की असुरक्षित या गलत दवाओं के बाजार में बिकने की स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की गई। एसोसिएशन ने शासन-प्रशासन से यह भी आग्रह किया कि इस प्रकार की नकली या घटिया दवाइयों को बेचने वालों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। एसोसिएशन ने आम जनता से यह अपील की आगरा से भी लिए गए हैं सैंपल
राजस्थान और मध्य प्रदेश में कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत के बाद आगरा में डौकी स्थित जिला वेयर हाउस और मेडिकल स्टोर से कफ सिरप के 5 सैंपल लिए गए। सभी को जांच के लिए भेजा गया है। यहां कोल्ड्रिफ कफ सिरप नहीं मिला। एक संदिग्ध लोशन का सैंपल भी भेजा गया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/G8aZkc9
Leave a Reply