आईएमए कानपुर की वार्षिक आम सभा संपन्न:डॉ अनुराग मेहरोत्रा अध्यक्ष, डॉ. शालिनी मोहन बनी सचिव
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) कानपुर शाखा की वार्षिक आम सभा रविवार शाम आईएमए के ‘टेम्पल ऑफ सर्विस’ स्थित जितेन्द्र कुमार लोहिया सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता डॉ. नंदिनी रस्तोगी ने की और संचालन सचिव डॉ. विकास मिश्रा ने किया। IAM के अध्यक्ष डॉ. अनुराम महरोत्रा और सचिव डॉ. शालिनी मोहन को बनाया गया। सचिव डॉ. विकास मिश्रा ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और वित्तीय सचिव डॉ. दीपक श्रीवास्तव ने वर्ष 2024-25 के वार्षिक लेखे आम सभा के समक्ष रखे, जिन्हें सर्वसम्मति से स्वीकृति मिली। साथ ही वर्ष 2025-26 का बजट भी प्रस्तुत किया गया, जिसे आम सभा ने अनुमोदित किया। IMA की बिल्डिंग का सपना पूरा हुआ निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. नंदिनी रस्तोगी ने अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने अक्टूबर 2023 में अध्यक्ष पद का कार्यभार इसलिए संभाला था ताकि ‘सेवा के मंदिर’ का निर्माण पूर्ण कर सकें, और यह कार्य अब आईएमए के सभी सदस्यों के सहयोग से पूरा हो चुका है। IMA की बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई।
उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य आईएमए को एकजुट रखना और उसकी छवि को जनमानस में मजबूत बनाना था। उनके कार्यकाल में आईएमए ब्लड बैंक को डिजिटल किया गया, डिजिटल डायरेक्टरी को पुनः प्रारंभ किया गया और कई पब्लिक अवेयरनेस प्रोग्राम, सीपीआर वर्कशॉप्स और हेल्थ कैंप्स आयोजित किए गए। निर्विरोध चुने गई कार्यकारणी आईएमए चुनाव समिति की चेयरपर्सन डॉ. अर्चना भदौरिया ने 2025-26 की नई कार्यकारिणी की घोषणा की। उन्होंने बताया कि दस वर्षों के बाद आईएमए कानपुर की कार्यकारिणी सर्वसम्मति से निर्वाचित हुई है। इससे पहले ऐसा 2014-15 में हुआ था, जो संस्था की एकता और आपसी विश्वास का प्रतीक है। डॉ. अनुराग मेहरोत्रा ने संभाला अध्यक्ष पद नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. अनुराग मेहरोत्रा और सचिव डॉ. शालिनी मोहन ने शपथ ग्रहण की। इसके बाद डॉ. अनुराग मेहरोत्रा ने कहा कि आईएमए की नई टीम डॉक्टर और मरीज के रिश्ते में विश्वास बहाल करने के लिए लगातार प्रयास करेगी।
उन्होंने कहा कि शहरभर में चैरिटेबल हेल्थ कैंप आयोजित कर जनता को विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं उपलब्ध कराना। आईएमए को जनता के बीच एक विश्वसनीय संस्था के रूप में स्थापित करना। डॉक्टरों के उत्पीड़न के खिलाफ सशक्त रूप से आवाज उठाना।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/B7rlIW8
Leave a Reply