आईआईटी कानपुर में ‘अंतराग्नि 2025’ का चौथा दिन:सुनिधि चौहान आईआईटीयंस को अपने गीतों से झुमाएंगी

आईआईटी कानपुर के वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव ‘अंतराग्नि 2025’ का रविवार को चौथा और अंतिम दिन है। ये महोत्सव कला, संगीत और उत्साह से सराबोर रहा। पूरे कैंपस में रचनात्मकता और ऊर्जा की चमक देखने को मिली। सुबह की शुरुआत नुक्कड़ नाटक फाइनल्स से हुई, जिसमें प्रतिभागियों ने सामाजिक मुद्दों पर प्रभावशाली प्रस्तुतियां दीं। इसके बाद ‘अंतराग्नि आइडल’ फाइनल में प्रतिभागियों की शानदार गायकी ने दर्शकों की तालियां बटोरीं। कालाकारों ने दी रंगारंग प्रस्तुति ‘बैटल ऑफ आर्ट’ और ‘मंडला आर्ट’ प्रतियोगिताओं में कलाकारों ने रंगों से कल्पना के नए आयाम गढ़े। वहीं, ‘मेला क्विज’ और ‘दृष्टिकोण’ सत्रों में प्रतिभागियों ने ज्ञान और तर्क की मिसाल पेश की। ‘जिटरबग’ डांस प्रतियोगिता में आधुनिक और स्ट्रीट डांस के जोश ने दर्शकों को थिरकने पर मजबूर किया, जबकि ‘कलर रन’ ने पूरे कैंपस को रंगों और खुशी से भर दिया। शाम को होगी बॉलीवुड नाइट शाम का सबसे बड़ा आकर्षण रहेगा बॉलीवुड नाइट, जिसमें मशहूर गायिका सुनिधि चौहान ने अपने सुपरहिट गीत से पूरे सभागार को झूमने को मजबूर करेगी। रात को ‘ग्रूव एंड सूद’ में कुंज सिंग्स और प्रतीक हरबोला की प्रस्तुति ने सुरों में सुकून घोल दिया, जबकि ‘बॉयलर रूम’ सत्र ने संगीत और रोशनी के अद्भुत संगम से उत्सव का शानदार समापन किया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/3ELn460