आंगनबाड़ी सहायिका की बेटी ने घर में लगाई फांसी:लखनऊ में युवती ने की आत्महत्या, परिवार को नहीं पता कारण
लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र के कमालपुर बिचलिका गांव में एक दुखद घटना सामने आई। किसान महेश प्रसाद की 24 वर्षीय बेटी रंजना ने सोमवार दोपहर करीब दो बजे अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के समय रंजना की मां मिथिलेश, जो आंगनबाड़ी सहायिका हैं, स्कूल में ड्यूटी पर थीं। उसके दोनों भाई संजीव और रैलीज प्राइवेट नौकरी के सिलसिले में बाहर थे। घर में कोई मौजूद नहीं था। नगराम पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। परिजनों के अनुसार रंजना स्वभाव से हंसमुख और मिलनसार थी। परिवार में किसी तरह की कोई कलह या परेशानी नहीं थी। उनका मानना है कि मानसिक तनाव या किसी व्यक्तिगत कारण से उसने यह कदम उठाया होगा। ग्रामीणों ने बताया कि रंजना सभी से अच्छे से घुल-मिलकर रहती थी। उसकी अचानक मौत से पूरा गांव स्तब्ध है। गांव के बुजुर्गों के अनुसार परिवार साधारण और शांतिप्रिय है। थाना प्रभारी विवेक चौधरी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सटीक कारणों का पता चल सकेगा।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply