आंगनबाड़ी और प्राथमिक विद्यालय में होमियोपैथिक चिकित्सा को दें बढ़ावा:राज्यपाल आनंदी बेन पटेल बोलीं- अत्याचारों के प्रति महिलाओं को करें जागरूक
वाराणसी पहुंची राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कमिश्नरी आडिटोरियम में आंगनबाड़ी केंद्रों को किट वितरण किया। इस दौरान उन्होंने 150 नए आगनबाड़ी केंद्रों और प्राथमिक विद्यालयों पर होमियोपैथिक चिकित्सा पर जोर दिया। उन्होंने अक्षय पात्र द्वारा 2002 में गुजरात सरकार के दौरान किए गए प्रयासों को सभी के सामने रखा। उन्होंने कुपोषित बच्चों के लिए अलग से प्रयास करने को भी प्रेरित किया। इस दौरान कई MoU भी साइन किए गए। मां बनने वाली बेटियों को रखें स्वस्थ
राज्यपाल ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लगातार महिलाओं, बच्चियों, गर्भवती महिलाओं के उत्थान हेतु कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने अपने पुराने कार्यकाल के दौरान 1998 में किए गए प्रयासों से जिससे महिला एवं बाल विकास विभाग प्रकाश में आया; का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि मां बनने वाली बेटियों के हीमोग्लोबिन को चेक करने, पौष्टिक आहार का सेवन, मां के गर्भ में पहले महीने से नौवें महीने तक पल रहे शिशु के विकास हेतु गर्भ संस्कार जैसे कार्यक्रम आयोजित करने, आंगनवाड़ी केंद्रों में पूरा चार्ट लगाएं, जिससे की महिलाओं को किस महीने में बच्चे का कौन सा अंग विकसित होगा इसकी जानकारी हो सके।
आगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दी वैक्सीन की जानकारी
उन्होंने बताया कि महिलाओं में एचपीवी वैक्सीन की एक नयी टीका विकसित किया गया है जिसको 26 वर्षों तक की महिलाओं को लगाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि देश के 50 प्रतिशत कैंसर केस उत्तर प्रदेश में पाए जाते हैं जिसको पूर्ण तरीके से खत्म करने के सभी प्रयास हम सभी को करने होंगे। उन्होंने समाज में महिलाओं के प्रति होने वाले अत्याचारों के प्रति भी महिलाओं को जागरूक करते हुए बच्चों पर लगातार नजर रखने तथा चौकन्ने रहने को कहा। घर में व घर के बाहर महिलाएं कैसे सुरक्षित रहें इस दिशा में हमें लगातार प्रयास करने की जरूरत है। महिलाओं, बच्चों में कम्प्यूटर के ज्ञान देने को प्रेरित किया। इन योजनाओं का हुआ उद्घाटन, MoU हुए साइन
राज्यपाल की मौजूदगी में कई योजनाओं का उद्घाटन हुआ और कई MoU साइन किए गए। जिनमें 150 नये आंनगवाड़ी केन्द्रों को आंगनबवाड़ी किट वितरण, बटन दबाकर ई-साथी प्लेटफार्म का शुभारम्भ, आंगनवाड़ी अवसंरचना हेतु आईसीडीएस एवं वाटर एड इण्डिया के मध्य एमओयू, स्कूल कोडिंग कार्यक्रम का शुभारम्भ, निवेश सखी कार्यक्रम का शुभारम्भ, डीसीएनआरएलएम और अटल इंक्यूबेशन सेन्टर (बीएचयू) के बीच एमओयू, चौकाघाट एवं दुर्गाकुण्ड स्वास्थ्य केन्द्रों मे दी गयी डायलिसीस मशीनों का उद्घाटन, एचपीवी टीकाकृत बालिकाओं को प्रमाण पत्र वितरण, नगरीय क्षेत्र के आंगनवाड़ी केन्द्रों में फीडिंग इण्डिया संस्था द्वारा नास्ते एवं मध्यान्ह भोजन हेतु आईसीडीएस और फीडिंग इण्डिया के बीच एमओयू समेत वाराणसी में 29 सितम्बर 2025 को 1,12000 ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग कार्यक्रम में प्राप्त रिकार्ड सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/M9DjmTB
Leave a Reply