अवैध भंडारण: 8.60 लाख के बिजली उपकरण जब्त
बलरामपुर | ग्राम नावाडीह कला में विद्युत लाइन विस्तार में उपयोग की जाने वाली सामग्री के अवैध भंडारण का मामला सामने आया है। विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि विभा गुप्ता के घर से बिना वैध दस्तावेज के बड़ी मात्रा में विद्युत सामग्री बरामद की गई। जांच में सामने आया कि यह सामग्री विभा गुप्ता के दामाद मनोज गुप्ता द्वारा भंडारित की गई थी, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 8 लाख 60 हजार रुपए है। जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि सामग्री चोरी की है। इस आधार पर कार्यपालन अभियंता ने मनोज गुप्ता के खिलाफ संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। विद्युत विभाग ने मामले को गंभीर मानते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply