अवैध पार्किंग और ब्लैक फिल्म लगी गाड़ियों पर कार्रवाई:10 गाड़ियों का चालान, एसपी के निर्देश पर चला अभियान
लखीमपुर खीरी यातायात पुलिस ने त्योहारों के मद्देनजर शहर में बढ़ती भीड़ को देखते हुए एक विशेष अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत सड़क किनारे अवैध पार्किंग और चार पहिया वाहनों पर लगी जेट ब्लैक फिल्म के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। यातायात प्रभारी सचिन गंगवार ने बताया कि यह अभियान पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पूरे शहर में चलाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाना और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना है। अभियान में अवैध रूप से सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों के चालान किए जा रहे हैं। इसके साथ ही, महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ‘मिशन शक्ति’ के तहत उन वाहनों पर भी कार्रवाई हो रही है जिन पर जेट ब्लैक फिल्म लगी है। पुलिस इन फिल्मों को हटवा रही है। आज अवैध पार्किंग के लिए 10 गाड़ियों का चालान किया गया। कुछ गाड़ियों को टोचन करके पुलिस परिसर में खड़ा कराया गया है। ब्लैक फिल्म हटाने और चालान की प्रक्रिया भी लगातार जारी है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/teP5LKT
Leave a Reply