अवैध पटाखा कारोबार का भंडाफोड़:हापुड़ में लाखों के पटाखे जब्त, एक हिरासत में
हापुड़ पुलिस ने मोदीनगर रोड के जसरूपनगर मोहल्ले में एक मकान पर छापा मारकर लाखों रुपये के अवैध पटाखे जब्त किए हैं। इस कार्रवाई में एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। यह अभियान दीपावली से पहले अवैध पटाखा कारोबार पर नकेल कसने के लिए चलाया जा रहा है। पुलिस को शनिवार रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि जसरूपनगर के एक मकान में अवैध रूप से पटाखों का भंडारण किया जा रहा है। सूचना पर सीओ वरुण मिश्रा और थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। छापेमारी के दौरान मकान की पहली मंजिल के एक कमरे से भारी मात्रा में पटाखे बरामद हुए। पुलिस ने मौके से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है, जिसकी पहचान अभी गोपनीय रखी गई है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि ये पटाखे बिना लाइसेंस के स्टोर किए गए थे और संभवतः दीपावली के लिए इनकी कालाबाजारी की योजना थी। कोतवाली प्रभारी देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि जब्त पटाखों की कीमत और मात्रा का आकलन किया जा रहा है। पटाखा बिक्री और भंडारण पर प्रतिबंध के आदेशों का सख्ती से पालन कराया जाएगा और अवैध कारोबार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/qCfz0I4
Leave a Reply