अवैध खनन पर डीएम की सख्ती:हरदोई में तीन वाहन, दो मशीन सीज; 5.47 लाख जुर्माना वसूला
जिलाधिकारी अनुनय झा के निर्देश पर अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। मंगलवार शाम को तीन डंपर, एक जेसीबी और एक पोकलैंड मशीन को सीज कर 5 लाख 47 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। जिला खान अधिकारी शिवदयाल सिंह ने बताया कि शनिवार रात उपजिलाधिकारी सवायजपुर और नायब तहसीलदार की टीम को अवैध मिट्टी खनन की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर टीम ने तीन डंपर और एक पोकलेन मशीन को पकड़ा। पुलिस की मदद से इन वाहनों को सवायजपुर थाने में सीज किया गया। जिलाधिकारी के निर्देश पर वाहन मालिकों पर भारी जुर्माना लगाया गया। मंगलवार को वाहन मालिकों ने यह पूरा जुर्माना जमा कर दिया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को अवैध खनन की किसी भी शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करने और दोषियों पर कठोर दंड लगाने के निर्देश दिए हैं। हाल ही में अन्य थाना क्षेत्रों में भी कई वाहन सीज किए गए थे और उन पर हजारों रुपये का जुर्माना वसूला गया था। प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि राजस्व की हानि पहुंचाने और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले ऐसे कार्य किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/3MEFtxO
Leave a Reply