अल्मोड़ा में महिला से रेप करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार:रामपुर का रहने वाला, 6 दिन बाद पकड़ा; बिजलीघर में छिपा मिला
अल्मोड़ा में पुलिस ने आज यानी बुधवार को महिला के साथ रेप करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सोमेश्वर पुलिस ने की है। मामला 25 सितम्बर 2025 का है, जब रामपुर (उत्तर प्रदेश) निवासी एक महिला, जो वर्तमान में सोमेश्वर क्षेत्र में रह रही है, ने एक व्यक्ति पर रेप का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत सौंपी थी। महिला की शिकायत पर कोतवाली सोमेश्वर में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा ने आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। इसके बाद कोतवाली प्रभारी सोमेश्वर मदन मोहन जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लगातार सुराग जुटाते हुए आरोपी को बिजलीघर अधूरिया, सोमेश्वर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पंजीकृत मुकदमे में आगे की आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/h9OGDcK
Leave a Reply