अलीगढ़ में 20 लाख के 25 क्विंटल पटाखे पकड़े:कॉपी-किताब की दुकान में छिपाकर रखी गई थी आतिशबाजी, बिना लाइसेंस के हो रही थी बिक्री
अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र में कॉपी-किताबों के स्टोर में अवैध रूप से रखे गए विस्फोटक और आतिशबाजी पकड़ी गई है। बुक स्टोर में पटाखे और आतिशबाजी सामग्री की सूचना पर सीओ खैर समेत टप्पल थाने की फोर्स मौके पर पहुंची और स्टोर के अंदर से 25 क्विंटल विस्फोटक सामग्री और पटाखे बरामद किए हैं। यह सभी सामग्री दीवाली के दौरान बिक्री के लिए रखी गई थी और आरोपियों के पास पटाखे व विस्फोटक सामग्री रखने का लाइसेंस भी नहीं था। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दुकान में काम करने वाले कर्मचारी और संचालक मौके से फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस ने मौके से भारी संख्या में विस्फोटक सामग्री को जब्त किया है।
बाहर बिक रही थी किताबें, अंदर मिला गोदाम पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में अवैध रूप से पटाखों और विस्फोटक सामग्री की बिक्री की जा रही है। जिसके बाद सीओ समेत थाने की फोर्स मौके पर पहुंची। पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि उनके यहां सिर्फ कॉपी किताबें और घरेलू जरूरतों का सामान ही बेंचा जा रहा है। पुलिस ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि अंदर विस्फोटक सामग्री का गोदाम बना हुआ है। जिसके बाद टीम ने अंदर जाकर जांच की तो वहां 25 क्विंटल पटाखे और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। जमीन में भी पटाखे बिछाकर रखे गए थे। जो इलाके में हादसे को दावत दे रहे थे और जरा सी लापरवाही होने पर बड़ी घटना हो सकती थी। 20 लाख आंकी जा रही है कीमत पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दीवाली के पहले पुलिस पूरी तरह से एलर्ट है। सूचना मिलने पर भारी मात्रा में पटाखे, अतिशबाजी और तेज धमाके वाले विस्फोटक पटाखे बरामद किए गए हैं। इसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपए है। जिसे जब्त कर लिया गया है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। चौकी इंजार्ज की तहरीर पर हुई FIR पुलिस की दबिश के बाद मौके से दुकान के कर्मचारी फरार हो गए। जिसके बाद संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। चौकी इंचार्ज महेश सिंह की तहरीर पर टप्पल थाने में आरोपी संचालक परमिंदर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कानून कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आरोपी की तलाश में दबिश जारी सीओ खैर वरुण सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अवैध रूप से पटाखों की बिक्री की जा रही है। जिसके बाद टीम ने मौके पर जाकर कार्रवाई की है। स्टेशनरी की दुकान से 25 क्विंटल पटाखे बरामद किए गए हैं। आरोपी संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश जारी है। जल्दी ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/JB0bqYR
Leave a Reply