अलीगढ़ में लोडर ने बाइक समेत दरोगा को उड़ाया; मौत:5 दिन पहले हुआ था ट्रांसफर, पत्नी आठ माह की गर्भवती

अलीगढ़-पलवल रोड पर एक तेज रफ्तार लोडर ने बाइक सवार दरोगा को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दरोगा बाइक समेत कई मीटर तक घसीटते चले गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दरोगा को आनन-फानन में गौतमबुद्धनगर के कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। दरोगा की मौत की खबर मिलते ही एसएसपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उनकी मौत की सूचना परिवार को दी गई, जिसके बाद शव को अलीगढ़ लाया गया। यह हादसा रविवार दोपहर टप्पल थाना क्षेत्र में हुआ। दरोगा की पहचान राहुल चौधरी (33) के रूप में हुई, जो टप्पल थाने में ही तैनात थे और मूल रूप से मुजफ्फरनगर के रहने वाले थे। रविवार दोपहर 1:30 बजे दरोगा राहुल चौधरी अपनी बुलेट बाइक से थाने से निकले थे। वह खाना खाने होटल की तरफ जा रहे थे। जैसे ही उन्होंने सड़क पर यू-टर्न लिया, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार टाटा मैजिक लोडर ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। लोडर चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस को खबर दी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल भेजा गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश के बावजूद मृत घोषित कर दिया। 5 दिन पहले ही हुआ था ट्रांसफर
दरोगा राहुल चौधरी का ट्रांसफर टप्पल थाने से पांच दिन पहले ही बन्नादेवी थाने में हुआ था। कुछ ही दिनों में वह वहां जॉइन करने वाले थे। साथी पुलिसकर्मियों के मुताबिक, राहुल बेहद शांत स्वभाव और मेहनती अफसर थे। थाने में हर कोई उन्हें सम्मान की नज़र से देखता था। पत्नी गर्भवती, पिछले साल ही हुई थी शादी
दरोगा राहुल की निजी जिंदगी भी इस हादसे से बुरी तरह प्रभावित हो गई है। परिवार के मुताबिक, राहुल की शादी नवंबर 2024 में ही हुई थी। उनकी पत्नी रीनम एक डिग्री कॉलेज में प्रोफेसर हैं और इस समय आठ महीने की गर्भवती हैं। परिवार में खुशी का माहौल था, लेकिन अचानक हुई इस दुर्घटना ने सब कुछ बदल दिया। परिजनों ने बताया कि राहुल तीन बहनों के बाद घर में सबसे छोटे बेटे थे। उनके पिता की मौत कोरोना काल में हो गई थी और परिवार की सारी जिम्मेदारियां उन्हीं पर थीं। उनके निधन से पूरा परिवार टूट गया है। पत्नी है गर्भवती, बीते साल हुई थी शादी
मूल रूप से मुजफ्फरनगर के रहने वाले दरोगा राहुल चौधरी तीन बहनों के बाद सबसे छोटे भाई थे। वर्ष 2023 में उनकी नौकरी पुलिस विभाग में लगी थी। जिसके बाद नवंबर 2024 में ही शादी हुई थी। उनकी पत्नी रीनम एक डिग्री कॉलेज में प्रोफेसर हैं और वर्तमान में 8 माह की गर्भवती हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राहुल के पिता की मौत कोरोना काल में हो गई थी और परिवार की सारी जिम्मेदारियां उनके ऊपर ही थी। घटना की जानकारी परिवार में पहुंचते ही शोक की लहर दौड़ गई और उनके परिवार के लोग अलीगढ़ पहुंच गए। जिसके बाद शव को अलीगढ़ लाया गया। देर रात अलीगढ़ में कराया गया पोस्टमॉर्टम
अस्पताल में इलाज के दौरान दरोगा की मौत हो जाने के बाद उनके शव को अलीगढ़ लाया गया। यहां देर रात पोस्टमॉर्टम कराया गया और करीब रात 12:30 बजे शव परिजनों को सौंप दिया गया। बताया जा रहा है कि दरोगा का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में किया जाएगा। वह मुजफ्फरनगर जिले के थाना भूरा कलां क्षेत्र के गांव मुंडभर के रहने वाले थे। मामा की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा
दरोगा को टक्कर मारने के बाद आरोपी लोडर चालक मौके से फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने लोडर वाहन को बरामद कर लिया है। अब सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान की जा रही है। मृतक दरोगा के मामा सत्यवीर की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ खैर वरुण कुमार ने बताया-सड़क हादसे में दरोगा गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है। दरोगा का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में शासकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/7KzA4tT