अलीगढ़ में रिमझिम बरसात से मौसम सुहावना:जिले में पड़ रही थी भीषण गर्मी, दिन में छाया है अंधेरा, ठंडी हवाओं से तापमान आई गिरावट

अलीगढ़ में मंगलवार सुबह से ही मौसम बदल गया और ठंडी हवाओं के साथ रिमझिम बरसात शुरू हो गई। वहीं काले घने बादलों के कारण दिन में ही आसमान में अंधेरा छाया हुआ है। रुक-रुक कर हो रही हल्की-हल्की बरसात से मौसम सुहावना हो गया है और ठंडी हवाओं से तापमान में भी गिरावट आई है। मौसम बदलने से बीते एक सप्ताह से पड़ रही उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है। अलीगढ़ में अलीगढ़ में सितंबर माह में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के ज्यादा चल रहा था। सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री तक पहुंचा था। वहीं जब मंगलवार को मौसम बदला तो लोगों ने राहत की सांस ली। ठंडी हवाओं और बारिश से गिरा तापमान अलीगढ़ में सोमवार को तापमान 35.8 डिग्री से ज्यादा था। वहीं रात का न्यूनतम तापमान भी 28 डिग्री सेल्सियस तक था। मंगलवार को जब बारिश शुरू हुई तो तापमान में गिरावट दर्ज की गई और तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। जिले के अधिकतम तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट हुई है। बता दें कि सितंबर माह में लगातार तेज धूप हो रही थी और लोग उमस के कारण लगातार पसीना-पसीना हो रहे थे। सितंबर महीने के आखिरी दिनों में इस तरह की गर्मी पड़ने से लोग परेशान थे और मौसम में बदलाव की आस लगा रहे थे। मंगलवार सुबह से ही आसमान में काले घने बादल छाए थे और रिमझिम बरसात होने लगी। दशहरे तक मौसम में नजर आएगा बदलाव मौसम विभाग की माने तो अभी कुछ दिनों तक मौसम में ऐसे ही बदलाव देखने को मिलेगा। दशहरे पर भी रिमझिम बरसात हो सकती है और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलती रहेगी। वहीं मौसम विभाग ने गर्जना के साथ तेज बारिश की संभावना भी जताई है। हालांकि सुबह से जिले में हल्की-हल्की बरसात हो रही है। वहीं हवाएं भी चल रही हैं, जिससे यह माना जा रहा है कि फिलहाल ऐसा ही मौसम बना रहेगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/aQxGwN2