अलीगढ़ में ट्रक में लटका मिला ड्राइवर का शव:पत्नी से झगड़ा कर घर से निकला था ट्रक ड्राइवर, आत्महत्या मान जांच में जुटी पुलिस
अलीगढ़ के अकराबाद थाना क्षेत्र में मंगलवार को जीटी रोड पर खड़े ट्रक में उसके ड्राइवर का शव लटका हुआ मिला। ट्रक सड़क के किनारे खड़ा हुआ था और किसी को इसके अंदर शव होने की जानकारी नहीं थी। आसपास से गुजरने वाले लोगों ने जब अंदर देखा तो उन्हें शव नजर आया। जिसके बाद पूरे गांव में ट्रक के अंदर शव होने की सूचना फैल गई और लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलने पर अकराबाद थाना प्रभारी डीके सिसौदिया फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है और मृतक के परिजनों को सूचना दी है। एटा का रहने वाला है मृतक पुलिस ने मृतक की पहचान एटा के थाना जैथरा के गांव नगला बल निवासी नरेंद्र यादव (30) पुत्र जय सिंह के रूप में हुई है। मृतक ट्रक ड्राइवर था और घर से ट्रक लेकर सोमवार को निकला था। जिसके बाद पुलिस ने ट्रक मालिक से संपर्क किया। ट्रक मालिक से संपर्क करने पर पुलिस को जानकारी हुई कि मृतक परेशान था और अपनी पत्नी से झगड़ा करके घर से निकला था। वह दिल्ली की ओर जा रहा था। वहीं पुलिस अब इस मामले को आत्महत्या मानते हुए मामले की जांच कर रही है। वहीं परिवार के लोगों से भी इस प्रकरण में पूछताछ की जाएगी। मृतक ने अपने मुनीम से की थी बात पुलिस ने बताया कि जब मृतक अपने घर से निकला था तो उसने अपने मुनीम को फोन करके जानकारी दी थी, कि वह ट्रक लेकर जा रहा है। बातचीत के दौरान उसने यह भी बताया था कि पत्नी से किसी बात को लेकर उसकी कहासुनी हो गई है और वह काफी परेशान था। ड्राइवर का शव मिलने के बाद जब पुलिस ने परिवार और ट्रक मालिकों से बात की तो यह सारी बात सामने आई। बताया जा रहा है कि मृतक अकेला ही ट्रक लेकर चल पड़ा था और उसके साथ ट्रक में कोई नहीं था। उसका शव ट्रक के अंदर चेंबर में कील से लटका हुआ मिला है। पोस्टमार्टम से मौत के कारण होंगे स्पष्ट अकराबाद थाना प्रभारी डीके सिसौदिया ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा रही है, जिससे मौत के कारण स्पष्ट हो जाएंगे। सारे तथ्यों की जांच की जा रही है। अगर जांच में अन्य तथ्य सामने आते हैं तो उसके आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जाएगा।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply