अयोध्या से अगवा किशोरी बरामद:आरोपी को बाल सुधारगृह भेजा गया, लड़की का होगा मेडिकल

जिले के इनायत नगर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी के अपहरण के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 15 वर्षीय किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया है, जबकि आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। किशोरी का चिकित्सकीय परीक्षण कराए जाने के बाद आगे की विधिक प्रक्रिया जारी है। पिता ने दर्ज कराई थी शिकायत मामला इनायत नगर थाना क्षेत्र का है। पीड़िता के पिता ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि खण्डासा थाना क्षेत्र के एक गांव का किशोर उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। घटना के बाद परिजनों ने किशोरी की तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला, तो उन्होंने थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई। मुखबिर की सूचना पर हुई बरामदगी शिकायत दर्ज होने के बाद इनायत नगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खोजबीन शुरू की। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी युवक किशोरी के साथ थाना क्षेत्र के किनौली मोड़ के पास देखा गया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों को पकड़ लिया। मेडिकल और न्यायिक प्रक्रिया जारी थानाध्यक्ष रतन कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि किशोरी के पिता की तहरीर पर आरोपी किशोर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया। वहीं, किशोरी का भी मेडिकल परीक्षण कराया गया है और उसके बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया की जा रही है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नाबालिगों के मामलों में सतर्कता बरत रही पुलिस थाना इनायत नगर पुलिस ने बताया कि नाबालिगों से जुड़े मामलों को गंभीरता से लिया जा रहा है। कानून के तहत पीड़िता की सुरक्षा और न्याय को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर जल्द ही सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी की जाएंगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/75IOt8k