अयोध्या रुदौली में विधायक-एसडीएम विवाद:रामचंद्र यादव ने लगाए आरोप, विकास धर दुबे को कारण बताओ नोटिस

अयोध्या के रुदौली विधानसभा क्षेत्र में विधायक रामचंद्र यादव और एसडीएम विकास धर दुबे के बीच चल रहे विवाद ने राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हलचल मचा दी है। विधायक ने एसडीएम पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें मुख्यमंत्री के आदेशों की अवहेलना, बाढ़ राहत कार्यों में लापरवाही और जनप्रतिनिधियों का अपमान शामिल है। शासन ने विधायक के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम विकास धर दुबे को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में नियम-3 और प्रोटोकॉल आदेशों के उल्लंघन का हवाला दिया गया है। एसडीएम को सात दिनों के भीतर जवाब देने का निर्देश मिला है। एसडीएम का जवाब
दैनिक भास्कर से बातचीत में विकास धर दुबे ने सभी आरोपों को निराधार और राजनीति से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा, “मैंने अपने कार्यकाल में कभी भी नियमों और मर्यादाओं का उल्लंघन नहीं किया। शोषित और वंचित वर्ग के साथ हमेशा खड़ा रहा। यदि किसी जांच में दोषी पाया गया, तो कठोरतम कार्रवाई के लिए तैयार हूं।”
एसडीएम ने निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि जांच किसी अन्य विधानसभा के विधायक और उच्च अधिकारियों द्वारा होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर आरोप झूठे साबित होते हैं, तो मेरी छवि खराब करने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। 18 अगस्त 2025 को रुदौली तहसील में समाधान दिवस का आयोजन किया गया था, जिसमें विधायक और एसडीएम दोनों उपस्थित थे। इसके कुछ दिनों बाद विधायक ने आरोप लगाए कि एसडीएम ने मुख्यमंत्री के निर्देशों की अवहेलना की, जनप्रतिनिधियों का अपमान किया और बाढ़ राहत कार्यों में लापरवाही बरती। स्थानीय राजनीति में उबाल
इस पूरे मामले ने स्थानीय राजनीति में उबाल ला दिया है। भाजपा विधायक और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच यह टकराव अब सार्वजनिक रूप से सामने आ गया है। माना जा रहा है कि आगामी दिनों में सत्ता पक्ष और प्रशासन के बीच तनातनी और बढ़ सकती है। विधानसभा क्षेत्र और प्रशासनिक अधिकारियों की नजरें अब आगामी जवाब और जांच प्रक्रिया पर टिकी हैं। यह विवाद न सिर्फ रुदौली बल्कि पूरे अयोध्या के प्रशासनिक-सामाजिक वातावरण को प्रभावित कर सकता है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/x2JMm1Z