अयोध्या में 25 दिन में 2700 कनेक्शन कटे:2.95 करोड़ की वसूली, बिजली विभाग बड़े बकायेदारों को भेज रहा आरसी

अयोध्या के मिल्कीपुर डिवीजन में बिजली विभाग ने बकाया बिल वसूलने के लिए एक जोरदार अभियान शुरू किया है। पिछले 25 दिनों में विभाग ने 2700 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे हैं और 2.95 करोड़ रुपए की वसूली की है। यह अभियान खास तौर पर उन लोगों को लक्षित कर रहा है जिन पर 5000 रुपए से अधिक का बिजली बिल बकाया है। विभाग का कहना है कि इसका मुख्य उद्देश्य सिर्फ़ पैसे वसूलना नहीं, बल्कि लंबे समय से बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं पर नियंत्रण रखना और विभागीय राजस्व बढ़ाना है। बड़े बकायेदारों को चिन्हित कर उनकी कार्रवाई की जा रही है। विशेष शिविरों में बिल भुगतान का मौका
उपखंड अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि अभियान के दौरान विशेष शिविर भी लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों में उपभोक्ताओं को अपनी बकाया राशि जमा करने का अवसर दिया जा रहा है। जिन लोगों ने अपना बिल जमा किया, उनके कनेक्शन तुरंत बहाल कर दिए गए। एसडीओ अमित कुमार सिंह ने स्पष्ट किया कि यह अभियान अधिशासी अभियंता के निर्देश पर संचालित हो रहा है। बड़े बकायेदारों को अगर बिल जमा नहीं करना है, तो उनके खिलाफ आरसी (रिकवरी सर्टिफिकेट) भी जारी किया जा रहा है। चेतावनी और निरंतर निगरानी
​​​​​​​बिजली विभाग ने साफ कहा है कि बड़े बकायेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी, चाहे उनका रसूख कितना भी हो। विद्युत कर्मी लगातार गांवों में पहुंच रहे हैं, उपभोक्ताओं की गलत बिलिंग को सुधार रहे हैं और बकायेदारों से बिल जमा करने की अपील भी कर रहे हैं। जो उपभोक्ता बार-बार अनुरोध के बावजूद बिल जमा नहीं कर रहे, उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी तेज कर दी गई है। विभाग का यह अभियान न सिर्फ़ वसूली बढ़ाने के लिए है, बल्कि लोगों में बिजली बिल समय पर चुकाने की जागरूकता फैलाने के लिए भी है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/dzfmH8M