अयोध्या में सेक्स रैकेट खुलासे पर राजनीति गरमाई:सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने अयोध्या पुलिस पर लगाया संरक्षण का आरोप
समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद सांसद अवधेश प्रसाद ने अयोध्या पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है। सांसद 20 सितंबर को अयोध्या के कोतवाली नगर क्षेत्र की फतेहगंज खीर गली में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ को लेकर पुलिस पर ही संरक्षण देने का आरोप लगाया है। जिसके बाद अयोध्या में इस प्रकरण को लेकर राजनीति गरमा गई है। शहर स्थित शाने–अवध होटल में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि जिस घर में चकला घर चल रहा था, उस पर तुरंत बुलडोजर चलाया जाना चाहिए। क्योंकि फतेहगंज चौकी से मात्र 500 मीटर की दूरी पर यह अवैध कारोबार पिछले 25 साल से संचालित हो रहा था। और पुलिस इस अवैध कारोबार को संरक्षण दे रही थी। अवधेश प्रसाद ने मांग की कि न केवल जिस मकान में चकला घर पाया गया, उस पर कार्रवाई हो, बल्कि जब से यह कारोबार चल रहा था, फतेहगंज चौकी पर तैनात सभी चौकी इंचार्ज और रिटायर हुए अधिकारियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाए। सांसद ने कहा, “अवैध और अपराधी गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो लोग इन घटनाओं में शामिल रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाने चाहिए।” अवधेश प्रसाद ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी को इस कृत्य से बदनाम किया गया है और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाना चाहिए। इस खुलासे के बाद स्थानीय राजनीति में गर्माहट बढ़ गई है। आम जनता और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि अब प्रशासन से इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। 11 लड़कियों को पकड़ी गई बीते शुक्रवार को कोतवाली नगर क्षेत्र की फतेहगंज खीर गली स्थित एक गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट का भड़ाफोड़ हुआ था। पुलिस ने छापा मारकर 11 लड़कियों को पकड़ लिया। गेस्ट हाउस मालिक और उसके दो सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया था। पुलिस जांच में सामने आया है कि गेस्ट हाउस मालिक लड़कियों को बिहार और गोरखपुर से लाता था। किसी को शक न हो इसलिए उन्हें गेस्ट हाउस से बाहर नहीं निकलने देता था। उनके खाने-पीने का सारा इंतजाम गेस्ट हाउस में ही करता था।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply