अयोध्या में राशन वितरण में घोटाला:कोटेदार 1.5 किलो कम दे रहा था अनाज, एसडीएम ने दुकान सील की
अयोध्या के रुदौली तहसील क्षेत्र में राशन वितरण में घोटाला सामने आया है। उप जिलाधिकारी विकास धर दुबे और पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष निगम ने कुंडिरा ग्राम पंचायत में छापेमारी की। कोटेदार राशन कार्डधारकों को निर्धारित मात्रा से कम अनाज दे रहा था। एसडीएम ने मौके पर प्रत्येक बोरी की जांच की। हर बोरी में डेढ़ से दो किलो तक कम अनाज मिला। इस पर तत्काल दुकान को ताला लगाकर चाबी एसडीएम ने अपने पास रख ली। यह मामला तब सामने आया जब एसडीएम विकास धर दुबे पुलिस टीम के साथ रविवार की शाम क्षेत्र के भूमि विवाद से जुड़े मामलों की जांच कर रहे थे। कुंडिरा गांव से गुजरते समय राशन वितरण की शिकायत मिली। मौके पर जांच में घटतौली का मामला सामने आया। एसडीएम ने मामले की जांच एआरओ को सौंप दी है। उप जिलाधिकारी ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से गरीबों का हक छीना जा रहा है, और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जांच रिपोर्ट आने के बाद कोटेदार पर विभागीय और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि अगर राशन की घाटोली होती है तो इसकी सूचना तत्काल दिन जानकारी मिलते ही कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी घाटोली करने वाले कोटेदारों को बक्सा नहीं जाएगा। इस मौके पर पुलिस क्षेत्र अधिकारी आशीष निगम समेत अन्य कर्मचारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply