अयोध्या में मेडिकल स्टोर संचालक का अपहरण:12 घंटे बाद भी सुराग नहीं, पुलिस केस दर्ज कर तलाश में जुटी
अयोध्या में एक मेडिकल स्टोर संचालक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए हैं। 12 घंटे बीत जाने के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने लापता युवक की बाइक बराई पारा सिधौना संपर्क मार्ग से बरामद की है। परिवार ने हत्या की आशंका जताई है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार, खण्डासा थाना क्षेत्र के अंजरौली पूरे बंदी छोर गांव निवासी शुभम यादव पुत्र राम तीरथ यादव उम्र करीब 18 वर्ष कुमारगंज थाना क्षेत्र के पूरब गांव में मेडिकल स्टोर चलाते हैं। सोमवार देर शाम वह अपना मेडिकल स्टोर बंद करके सिधौना बराई पारा संपर्क मार्ग से अपने घर अंजरौली जा रहे थे। मार्ग पर स्थित नाला पुलिया के पास से उनकी बाइक परिवार के सदस्यों और पुलिस को बरामद हुई है, लेकिन शुभम यादव का कोई पता नहीं चल पाया है। शुभम यादव ने अपने मेडिकल स्टोर के बगल मोबाइल की दुकान चलाने वाले गोकुला गांव निवासी विनय कुमार को फोन पर बताया था कि “आप लोग आ जाओ नहीं तो हमें मार डालेंगे।” इसके बाद उनका फोन बंद हो गया था। घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिवार के सदस्य पुलिस को सूचना देते हुए मौके पर पहुंचे। हालांकि, वहां केवल मोटरसाइकिल मिली और शुभम यादव का कोई सुराग नहीं लगा। सूचना पर थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने उच्च अधिकारियों को जानकारी दी। इसके बाद सीओ श्रीयश त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से आसपास की जंगल झाड़ियों में तलाश की गई, लेकिन शुभम का कहीं कोई पता नहीं चल सका। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अपहरण की धाराओं में केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि एसओजी समेत कई पुलिस टीमें गठित की गई हैं, जो शुभम यादव की तलाश में जुटी हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Ld5WF3n
Leave a Reply