अयोध्या में माइक में करंट से आयोजक की मौत:नवरात्रि आरती के दौरान पटरंगा के बकौली में हादसा, पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
अयोध्या के पटरंगा थाना क्षेत्र के बकौली गांव में शनिवार सुबह नवरात्रि आरती के दौरान माइक में करंट आने से आयोजक मनोराम यादव (40) की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर की जा रही पूजा के समय हुई। ग्राम सभा बकौली मजरे रानीमऊ निवासी मनोराम यादव हर वर्ष की तरह इस बार भी शारदीय नवरात्र पर अपने घर के पास मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना कर रहे थे। शनिवार सुबह आरती के समय जैसे ही उन्होंने माइक पकड़ा, उसमें करंट प्रवाहित हो गया। करंट की चपेट में आने से वह जमीन पर गिर पड़े और अचेत हो गए। परिजनों ने उन्हें अस्पताल ले जाने की तैयारी की, लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पटरंगा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी शशिकांत यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में माइक में बिजली लीकेज की बात सामने आ रही है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/odAeBYi
Leave a Reply