अयोध्या में बिजली उपभोक्ताओं पर 6 अरब रुपए का बकाया:1.85 लाख लोग बिल नहीं चुका रहे, मिल्कीपुर में सबसे ज्यादा बकाया

अयोध्या में बिजली उपभोक्ताओं पर लगभग 6 अरब रुपए का भारी बकाया जमा हो गया है। 1 लाख 85 हजार से अधिक उपभोक्ता बिजली के बिल का भुगतान नहीं कर रहे हैं, जिससे तमाम सख्ती के बावजूद बकाया राशि वसूली नहीं हो पा रही है। चारों विद्युत वितरण खंडों में कुल 1,85,767 उपभोक्ताओं पर 599.71 करोड़ रुपए बकाया हैं। इनमें सबसे अधिक बकाया वितरण खंड-द्वितीय (दर्शन नगर) में है, जहां 65,560 उपभोक्ताओं पर 1 अरब 92 करोड़ रुपए बाकी हैं। शहरी क्षेत्र के उपभोक्ता बिल जमा करने में अपेक्षाकृत आगे हैं। इसी कारण वितरण खंड-प्रथम (अयोध्या) में सबसे कम 16,585 उपभोक्ताओं पर 38.12 करोड़ रुपए बकाया हैं।
विद्युत निगम प्रत्येक माह उपभोक्ताओं को बिजली उपभोग के अनुसार बिल देता है। नियमानुसार यदि उपभोक्ता बिल का भुगतान नहीं करते हैं तो अगले माह कनेक्शन विच्छेदन की प्रक्रिया अपनाई जाती है। हालांकि, वर्तमान में अघोषित रूप से कनेक्शन काटने पर रोक लगी होने के कारण निगम चाहकर भी कार्रवाई नहीं कर पा रहा है, जिससे उपभोक्ता बिल जमा करने में उदासीनता दिखा रहे हैं। 26 सितंबर तक की स्थिति के अनुसार, कुल 1,85,767 उपभोक्ताओं पर 599.71 करोड़ रुपए बकाया थे। इनमें घरेलू, वाणिज्यिक और औद्योगिक उपभोक्ता शामिल हैं। नलकूप, पावरलूम, सरकारी और प्रीपेड उपभोक्ताओं की राशि इसमें शामिल नहीं है। पहले विद्युत वितरण खंड-तीन (मिल्कीपुर) में सर्वाधिक बकाया था, जो अब सख्ती के बाद कुछ कम हुआ है। वर्तमान में यहां 56,673 उपभोक्ताओं पर 189.31 करोड़ रुपए और वितरण खंड-चार (रुदौली) में 46,949 उपभोक्ताओं पर 180.26 करोड़ रुपए बकाया हैं। अयोध्या वितरण क्षेत्र के अधीक्षण अभियंता प्रदीप वर्मा ने बताया कि बिल जमा करने के लिए उपभोक्ताओं को लगातार जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने सभी अधिशासी अभियंताओं को भी इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/FO7EgGo