अयोध्या में बस कंडक्टर का शव तालाब में मिला:3 अक्टूबर से लापता था, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
अयोध्या के बाबाबाजार थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के ही एक तालाब में लापता रोडवेज बस कंडक्टर महेंद्र कुमार शुक्ला (49) का शव तैरता हुआ मिला। यह घटना रविवार सुबह की है, जब ग्रामीणों ने शव देखकर तत्काल पुलिस को सूचना दी। मृतक बीते 3-4 अक्टूबर की रात से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता थे। ग्रामीणों ने बताया कि शव गांव में ही स्थित एक गहरे तालाब में तैरता नजर आया, जो मृतक महेंद्र कुमार शुक्ला के घर के बिल्कुल सामने स्थित है। सूचना पाकर बाबा बाजार थाने के प्रभारी शैलेंद्र कुमार आजाद और क्षेत्राधिकारी आशीष निगम मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे। ग्रामीणों की सहायता से शव को बाहर निकाला गया। मृतक की पहचान महेंद्र कुमार शुक्ला पुत्र राम औतार शुक्ला के रूप में हुई। परिजनों के अनुसार, महेंद्र कुमार 3 अक्टूबर की रात करीब 11 से 12 बजे के बीच घर से निकले थे और फिर वापस नहीं लौटे। परिवार ने उन्हें काफी खोजा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। हालांकि, परिजनों ने उस समय गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी। महेंद्र कुमार शुक्ला लखनऊ में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में कंडक्टर के पद पर तैनात थे। उनके परिवार में पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है। सभी बच्चे अविवाहित हैं। परिवार वालों ने यह भी बताया कि वह शराब पीने के आदी थे, लेकिन किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष निगम ने बताया कि शव की शुरुआती जांच में शरीर पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं, लेकिन मृतक की दोनों आंखें क्षतिग्रस्त थीं, जो संदेह को बढ़ा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल बाबा बाजार पुलिस इस घटना की गहनता से जांच कर रही है। यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि यह मामला दुर्घटना है, आत्महत्या या किसी आपराधिक षड्यंत्र का हिस्सा। मृतक के शराब की लत और देर रात निकलना, इन दोनों पहलुओं को भी जांच में शामिल किया गया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/mV6kDFy
Leave a Reply