अयोध्या में निर्माणाधीन टॉयलेट की बाउंड्रीवॉल ढही:निर्माण की गुणवत्ता पर लोगों ने उठाए सवाल, एसडीएम ने जांच का दिया आश्वासन

जिले की आदर्श नगर पंचायत मां कामाख्या के वार्ड नंबर 4 स्थित मेला परिसर में निर्माणाधीन शौचालय की बाउंड्रीवॉल अचानक ढह गई। यह शौचालय सागरा के पास बनाया जा रहा था, जो अभी अधूरा था। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन एक बार फिर निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि निर्माण कार्य में बेहद घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा था। नागरिकों ने बताया कि इस तरह की अनियमितताओं की शिकायत पहले भी कई बार नगर पंचायत और संबंधित विभागों से की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उनका कहना है कि जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी के कारण ठेकेदार मनमाने ढंग से निर्माण कार्य करा रहे हैं। इस संबंध में नगर पंचायत मां कामाख्या के अधिशासी अधिकारी निखिलेश मिश्रा ने स्पष्ट किया कि उक्त निर्माण कार्य नगर पंचायत द्वारा नहीं कराया जा रहा है। उन्होंने कहा, “यह कार्य किसी अन्य कार्यदाई संस्था द्वारा कराया जा रहा होगा, जिसकी हमें कोई जानकारी नहीं है। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व उपजिलाधिकारी विकास धर दुबे ने मां कामाख्या गोमती घाट पर निर्माणाधीन एक पार्क की गुणवत्ता की जांच की थी। जांच के दौरान उन्होंने संबंधित ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाते हुए मानक के अनुरूप निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए थे। हालांकि, अन्य निर्माण कार्यों की जांच नहीं होने के कारण ठेकेदारों की मनमानी अब भी जारी है। घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम विकास धर दुबे ने बताया कि वे स्वयं मौके पर जाकर जांच करेंगे। उन्होंने कहा, “जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।” स्थानीय लोगों की मांग है कि पूरे निर्माण कार्य की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और दोषी ठेकेदार व अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/WQnYDFl