अयोध्या में दो गिरफ्तार, अवैध पटाखों का जखीरा जब्त:दीपावली से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों के पटाखे बरामद
अयोध्या पुलिस ने आगामी दीपावली के मद्देनजर अवैध पटाखों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस अभियान के तहत इनायतनगर और खण्डासा थाना क्षेत्रों से दो व्यक्तियों को भारी मात्रा में अवैध आतिशबाजी सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया है। इनायतनगर थाना पुलिस ने मकसूद उर्फ पप्पू (57) को डाकखाना वाली गली, हैरिग्टगंज बाजार से रात 8:30 बजे पकड़ा। मकसूद उर्फ पप्पू पुत्र मो. मुस्तफा, ग्राम सेमरा, इनायतनगर का निवासी है। उसके पास से 2 बोरी और 3 गत्ते में मिर्ची पटाखा/चटाई (कुल 114 छोटे-बड़े पैकेट), 4 बोरी फुलझड़ी (कुल 684 छोटे-बड़े डिब्बे), 1 गत्ते में रॉकेट पटाखा (कुल 74 छोटे-बड़े डिब्बे), 2 बोरी अनार बम (कुल 133 छोटे-बड़े डिब्बे), 4 बोरी चकरी बम (कुल 263 छोटे-बड़े डिब्बे), 2 बोरी बुलेट बम/सुतली बम (कुल 320 छोटे-बड़े डिब्बे) और 1 बोरी हवाई फायर पटाखे (कुल 70 छोटे-बड़े डिब्बे) सहित भारी मात्रा में अवैध आतिशबाजी सामग्री जब्त की गई। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य दीपावली त्योहार के दौरान अपराध नियंत्रण और अवैध पटाखों/विस्फोटकों के भंडारण, उपयोग तथा बिक्री पर प्रभावी रोक लगाना है। मकसूद उर्फ पप्पू के खिलाफ थाना इनायतनगर में मु0अ0सं0- 511/2025 के तहत विस्फोटक अधिनियम की धारा 5/9ख के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई कर रही है। दूसरी ओर, खण्डासा थाना क्षेत्र के अंजरौली गांव से मेराज अहमद (38) पुत्र शाह मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम ने मेराज अहमद को प्राथमिक विद्यालय अंजरौली रोड से पकड़ा। उसके पास से 57 पेपर बम और 356 सुतली बम सहित भारी मात्रा में अवैध पटाखे और आतिशबाजी सामग्री बरामद की गई। मेराज अहमद के खिलाफ खण्डासा थाने में मु0अ0सं0 219/25 के तहत धारा 288 बीएनएस और 5/9 बी विस्फोटक अधिनियम 1884 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस दोनों मामलों में आगे की वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/TAKLbWV
Leave a Reply