अयोध्या में तीन बाइकों में लगी आग:एक साइकिल भी जलकर राख, फायर ब्रिगेड ने आधे घंटे में पाया काबू

अयोध्या नगर कोतवाली क्षेत्र के नाका जगत हॉस्पिटल के सामने शुक्रवार शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब सड़क किनारे खड़ी एक बाइक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते लपटों ने पास में खड़ी दो अन्य बाइक और एक साइकिल को भी अपनी चपेट में ले लिया। कुछ ही मिनटों में सभी वाहन धूं-धूं कर जलकर राख हो गए। घटना शाम करीब 5:30 बजे की बताई जा रही है। आग लगने के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। अस्पताल के सामने सड़क पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और कुछ समय के लिए यातायात भी पूरी तरह बाधित रहा। स्थानीय लोगों ने पानी और मिट्टी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि प्रयास नाकाम रहे। सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से आधे घंटे में आग पर काबू पाया गया। हादसे में किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन वाहनों के पूरी तरह जल जाने से मालिकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। नगर कोतवाली प्रभारी अश्वनी पांडेय ने बताया कि आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया है और हालात सामान्य हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट या किसी अन्य तकनीकी कारण से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अचानक लगी इस आग ने इलाके में दहशत फैला दी। आसपास खड़े लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागे और अस्पताल के बाहर भी अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इस घटना के बाद से ही इलाके के लोग दहशत में हैं। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/sCN3nmt