अयोध्या में ठगी गिरोह का सदस्य गिरफ्तार:जमीन में निवेश के नाम पर करता था धोखाधड़ी, पुलिस कर रही थी तलाश

अयोध्या पुलिस ने जमीन में निवेश पर कई गुना फायदे का लालच देकर ठगी करने वाले एक गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान वैभव सिंह उर्फ प्रिंश सिंह, पुत्र स्व. कामता प्रसाद सिंह, निवासी पीपरपुर, अमेठी के रूप में हुई है। उसे जीवपुर के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, वैभव सिंह राजा मानसिंह के गिरोह का सदस्य है। वह पूरा कलंदर थाने में दर्ज एक मामले में वांछित था और केस दर्ज होने के बाद से फरार चल रहा था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पूरा कलंदर थाने में आरोपी के खिलाफ धारा 318(4), 352, 351(3), 115(2), 310(2), 308(5) और 111(2)(b) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसे गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में पूरा कलंदर थाना प्रभारी संजीव सिंह, हेड कांस्टेबल अशोक राय और सत्यपाल यादव शामिल थे। पुलिस की जानकारी के अनुसार, प्रॉपर्टी निवेश के नाम पर ठगी में आरोपी से जुड़े सपा के जिला पंचायत सदस्य मानसिंह की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। पुलिस की विशेष जांच टीम मानसिंह की संपत्ति का ब्योरा जुटा रही है। इसके साथ ही विकास पत्रिका में भी मामले की पड़ताल की जा रही है। जांच में सामने आया कि सरिया में स्थित मानसिंह का मकान अवैध रूप से निर्मित है और उसका मानचित्र अभी तक स्वीकृत नहीं कराया गया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/3aWDFzm