अयोध्या में चोरों का आतंक:रुदौली के बाद कसारी गांव में चोरी, नकदी और जेवरात उड़ाए
अयोध्या जिले के बाबा बाजार थाना क्षेत्र के लाला का पुरवा मजरे कसारी गांव में बीती रात चोरी की वारदात सामने आई। राजचंद्र पुत्र शिवबहादुर के घर चोरों ने नकदी और कीमती जेवरात चुरा लिए। यह घटना रुदौली कोतवाली क्षेत्र में एक दिन पहले हुई चोरी के ठीक बाद हुई, जिससे ग्रामीणों में खलबली मच गई। परिवार घर के अंदर सो रहा था, तभी चोरों ने मौका पाकर घर से थोड़ी दूरी पर स्थित कमरे को निशाना बनाया। कमरे में रखे ड्रम और बक्सों में छानबीन की गई। सुबह जागने पर कमरे में सामान बिखरा हुआ मिला और नकदी व जेवरात गायब थे। इस घटना से परिवार आर्थिक और मानसिक दोनों रूप से प्रभावित हुआ। पुलिस की प्रतिक्रिया
बाबा बाजार थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार आजाद ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पीड़ित ने अभी तक लिखित तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों की चिंता बढ़ी
ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार चोरी की घटनाओं के बावजूद ठोस कार्रवाई नहीं होने से चोरों के हौसले बढ़ रहे हैं। रात में पुलिस गश्त की कमी और निगरानी के अभाव को भी उन्होंने घटना का कारण बताया। अयोध्या जिले में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। रुदौली कोतवाली क्षेत्र में एक दिन पहले हुई चोरी और कसारी गांव की हालिया घटना ने स्थानीय लोगों में सुरक्षा के प्रति डर और असुरक्षा की भावना को और गहरा कर दिया है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply