अयोध्या में चोरी के मामले में फरार आरोपी:महाराष्ट्र के तीन अपराधियों पर 25-25 हजार का इनाम, पहले था 10 हजार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या ने थाना कोतवाली इनायतनगर में दर्ज एक मामले में फरार तीन अपराधियों पर इनाम राशि बढ़ा दी है। पहले इन पर 10-10 हजार रुपये का इनाम था, जिसे बढ़ाकर अब 25-25 हजार रुपये कर दिया गया है। ताकि जल्द गिरफ्तारी हो सके। तीनों आरोपी महाराष्ट्र के वर्धा जिले के हिंगणघाट थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनमें विजय उर्फ तौहिद पुत्र शिवजी भोसले, टाटा पवार और महिपाल उर्फ आरूष शामिल हैं। इन पर यूपी गैंगस्टर एक्ट की धारा 3(1) के तहत मामला दर्ज है। ये एक संगठित गिरोह के सदस्य हैं। गिरोह का सरगना विजय उर्फ तौहिद है। ये लोग अलग-अलग जगहों पर डेरा डालकर चोरी करते हैं। विरोध होने पर खतरनाक हथियारों से हमला भी करते हैं। इनके आतंक से क्षेत्र की जनता में डर का माहौल था। कोई भी व्यक्ति इनके खिलाफ गवाही देने का साहस नहीं करता था। पुलिस के अनुसार, इस गिरोह का खुले तौर पर समाज में रहना उचित नहीं था। इसलिए इन पर उत्तर प्रदेश गिरोहबंद अधिनियम और समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। कार्यवाही होने के बाद सभी आरोपी फरार चल रहे हैं। पुलिस ने विशेष टीमें गठित कर इन फरार अपराधियों की तलाश तेज कर दी है। महाराष्ट्र पुलिस के साथ भी समन्वय स्थापित किया गया है, क्योंकि सभी आरोपी वहां के मूल निवासी हैं। एसएसपी ने नागरिकों से अपील की है कि यदि कोई इनके ठिकाने या गतिविधियों की जानकारी देता है, तो उसकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी और उसे 25 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply