अयोध्या में गायत्री शक्तिपीठ पर जोन कार्यशाला संपन्न:संगठन विस्तार, संस्कार निर्माण और समाज सुधार के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा, 23 जिलों से 2000 कार्यकर्ता हुए शामिल,

अयोध्या के रामकोट स्थित गायत्री शक्तिपीठ में रविवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार की अयोध्या जोन कार्यशाला का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में अयोध्या जोन के 23 जिलों के जोन प्रभारी, उपजोन प्रभारी, जिला प्रभारी, तहसील एवं ब्लॉक स्तर के पदाधिकारी और 2000 से अधिक कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यशाला का शुभारंभ वेद मंत्रोच्चार और सामूहिक गायत्री महामंत्र जप के साथ हुआ। इस अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार के उत्तर जोन प्रभारी परमानंद द्विवेदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संगठन की आगामी योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वसंत पंचमी 2026 के पावन अवसर पर वंदनीय माता भगवती देवी शर्मा का जन्म शताब्दी वर्ष, अखंड ज्योति प्रज्वलन और अखंड ज्योति पत्रिका के 100 वर्ष पूर्ण होने पर शांतिकुंज हरिद्वार में तीन दिवसीय भव्य आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन 21, 22 और 23 जनवरी 2026 को होगा। 21 जनवरी को ज्वालापुर से शांतिकुंज तक 250 रथों की परिक्रमा निकाली जाएगी, जो गुरुदेव के आदर्शों और संदेशों का प्रचार करेगी। 22 जनवरी को देशभर के प्रतिनिधियों की वर्कशॉप आयोजित की जाएगी, जबकि 23 जनवरी को समापन समारोह में राष्ट्र भर से आए गायत्री परिवार के कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। प्रत्येक जिले से 50-50 कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधिमंडल को इस आयोजन में शामिल किया जाएगा। परमानंद द्विवेदी ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे गुरुदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्य और वंदनीय माता भगवती देवी शर्मा के उपदेशों को जन-जन तक पहुंचाएं और समाज में नैतिकता, सद्भाव और सेवा की भावना को मजबूत करें। जोन कार्यशाला में गोंडा, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, बस्ती, श्रावस्ती, बलरामपुर, लखनऊ सहित कुल 23 जिलों के गायत्री परिवार के कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यशाला के दौरान आत्म विकास, संगठन विस्तार, संस्कार निर्माण और समाज सुधार के विभिन्न बिंदुओं पर समूह चर्चा की गई। समापन सत्र में कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वे “युग परिवर्तन के अभियान” को आगे बढ़ाने में पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करेंगे। कार्यक्रम में श्रद्धा, अनुशासन और संगठन की एकता का अद्भुत संगम देखने को मिला।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/9fi6Ytb